जानें कब खुल रहा कंडोम-प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली इस कंपनी का IPO, देखें पूरी डिटेल

कंडोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) जल्द आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में उतरने जा रही है। कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते खुल रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी बाकी डिटेल्स। 

Ganesh Mishra | Published : Apr 18, 2023 1:46 PM IST

Mankind Pharma IPO Open Date: कंडोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) का आईपीओ अगले हफ्ते आने वाला है। अगर आप भी आईपीओ से पैसा कमाना चाहते हैं तो निवेश के लिए तैयार हो जाएं। बता दें कि इस फाइनेंशियल ईयर में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं।

किस तारीख को खुलेगा Mankind Pharma IPO?

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mankind Pharma का आईपीओ अगले हफ्ते 25 अप्रैल को ओपन होगा। यह 3 दिनों यानी 27 अप्रैल तक इन्वेस्टमेंट के लिए खुला रहेगा। बता दें कि दिल्ली बेस्ड मैनकाइंड फार्मा घरेलू खपत के लिहाज से भारत की चौथी बड़ी फार्मा कंपनी है।

जानें शेयर मार्केट में कब लिस्ट हो सकती है कंपनी?

Mankind Pharma की लिस्टिंग अगले महीने 9 मई को हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी लिस्टिंग डेट कन्फर्म नहीं है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा। प्रमोटर्स और दूसरे मौजूदा शेयरधारक कंपनी के 4,0058,844 इक्विटी शेयरों के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इसके प्रमोटर्स जो शेयर बेच रहे हैं, उनमें रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं। शेयर बेचने के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदार 79% से घटकर 76.50 % रह जाएगी।

कितना हो सकता है IPO का साइज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mankind Pharma के आईपीओ का साइज 4200 से 4700 करोड़ रुपये हो सकता है। बता दें कि मैनकाइंड फार्मा के भारत में 21 जगहों पर प्लांट हैं। इनमें पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) के अलावा विशाखापट्नम और राजस्थान भी हैं। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी। कंपनी फार्मास्युटिकल्स और कंज्यूमर हेल्थकेयर सेक्टर में काम कर रही है। मैनकाइंड फार्मा प्रेग्नेंसी किट प्रेगा न्यूज के अलावा अनवांटेड-21, मैनफोर्स कंडोम, गैस-ओ-फास्ट, रिंगआउट जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी का ज्यादातर बिजनेस भारत के अलावा अमेरिका, फिलीपींस, म्यांमार, श्रीलंका, केन्या और कंबोडिया जैसे 34 देशों में फैला हुआ है। फिलहाल कंपनी में 14 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। 

ये भी देखें : 

नहीं चाहते रिस्क तो इन 7 IPO में निवेश के लिए तैयार रखें पैसा, जल्द होंगे लॉन्च

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
US Election 2024: Donald Trump और Kamala Harris में हुई टाई तो कौन बनेगा राष्ट्रपति?