पिछले हफ्ते 9 कंपनियों के निवेशकों को 1.84 लाख करोड़ रुपये का हुआ फायदा, इन दो कंपनियों के इन्वेस्टर्स की हुई चांदी

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।

Danish Musheer | Published : Apr 30, 2023 8:59 AM IST

नई दिल्ली: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ। पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.44% अंक चढ़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर ही एक ऐसी कंपनी थी, जिसकी मार्केट कैपिटल (Market Capital) में गिरावट दर्ज की गई।

बता दें कि पिछले सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 48,238.78 करोड़ रुपये बढ़कर 16,37,408.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 31,325.39 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,15,887.19 करोड़ रुपये रहा।

किस कंपनी का कितना बढ़ा मार्केट कैप?

इसके अलावा ICICI Bank का मार्केट कैप 23,472.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,40,949.71 करोड़ रुपये , आईटीसी (ITC) की बाजार 21,003.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,28,377.17 करोड़ रुपये रहा।

वहीं,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप 19,886.94 करोड़ रुपये के बढ़कर 11,76,750.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 18,874.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,509.68 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इस दौरान इन्फोसिस (Infosys) का बाजार 10,447.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,19,662.10 करोड़ रुपये पहुंचा। वहीं, HDFC Bank के वैल्यूएशन में 8,115.33 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 9,42,052.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन सब कंपनियों के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 10,244.22 करोड़ रुपये घटकर 5,76,683.68 करोड़ रुपये रह गया।

BSE की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

पिछले हफ्ते BSE की 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें- ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के फैसले , कंपनियों के तिमाही के आधार पर तय होगी शेयर बाजार की दिशा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह