पिछले हफ्ते 9 कंपनियों के निवेशकों को 1.84 लाख करोड़ रुपये का हुआ फायदा, इन दो कंपनियों के इन्वेस्टर्स की हुई चांदी

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।

नई दिल्ली: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ। पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.44% अंक चढ़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर ही एक ऐसी कंपनी थी, जिसकी मार्केट कैपिटल (Market Capital) में गिरावट दर्ज की गई।

बता दें कि पिछले सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 48,238.78 करोड़ रुपये बढ़कर 16,37,408.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 31,325.39 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,15,887.19 करोड़ रुपये रहा।

Latest Videos

किस कंपनी का कितना बढ़ा मार्केट कैप?

इसके अलावा ICICI Bank का मार्केट कैप 23,472.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,40,949.71 करोड़ रुपये , आईटीसी (ITC) की बाजार 21,003.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,28,377.17 करोड़ रुपये रहा।

वहीं,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप 19,886.94 करोड़ रुपये के बढ़कर 11,76,750.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 18,874.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,509.68 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इस दौरान इन्फोसिस (Infosys) का बाजार 10,447.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,19,662.10 करोड़ रुपये पहुंचा। वहीं, HDFC Bank के वैल्यूएशन में 8,115.33 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 9,42,052.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन सब कंपनियों के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 10,244.22 करोड़ रुपये घटकर 5,76,683.68 करोड़ रुपये रह गया।

BSE की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

पिछले हफ्ते BSE की 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें- ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के फैसले , कंपनियों के तिमाही के आधार पर तय होगी शेयर बाजार की दिशा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts