बाजार विश्लेषकों का कहना है कि देशी फंड की गतिविधियों, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से भी बाजार का रुख निर्धारित होगा।
नई दिल्ली: इस हफ्ते शेयर मार्केट (Share Market) की दिशा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले,कंपनियों के तिमाही नतीजों और घरेलू आर्थिक आंकड़े के आधार पर तय होगी। वहीं, बाजार विश्लेषकों का कहना है कि देशी फंड की गतिविधियों, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से भी बाजार का रुख निर्धारित होगा।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी ब्याज दरों में वृद्धि और मंदी के बीच उलझी हुई है। ऐसे में सभी की निगाह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के नतीजे पर टिकी हुई हैं। गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले का घोषणा तीन मई को होगी।
वहीं,यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) चार मई को ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा। गौड़ का कहना है कि निकट भविष्य में आर्थिक आंकड़ों की वजह से बाजार का रुख कमजोर रह सकता है। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से लगातार निवेश आ रहा है।
चौथी तिमाही के नतीजे होंगे अहम
गौड़ ने आगे कहा कि FII ने शुक्रवार को 3,304 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड लिवाली की। इससे पता चलता है कि भारतीय बाजार पर उनका भरोसा कायम है। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते घरेलू बाजार के लिए कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण होंगे।
कंपनियों के तिमाही नतीजे निवेशकों को करेंगे प्रभावित
वहीं, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि घरेलू बाजार में खरीद प्रबंधक सूचकांक (purchasing manager index) के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे निवेशकों को प्रभावित करेंगे। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर (Manufacturing and service sectors) के PMI आंकड़ों से बाजार की दिशा तय होगी.
इन कंपनियों के नतीजे आना बाकी
उललेखनीय है अभी निफ्टी से 50 कंपनियों के नतीजे आना बाकी हैं। इनमें टाटा स्टील, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी लिमिटेड के तिमाही नतीजे शामिल हैं। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा स्टील, यूको बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज और फेडरल बैंक के नतीजे भी आने हैं।
1 मई को बंद रहेगा बाजार
बता दें कि 1 मई 2023 को ‘महाराष्ट्र दिवस' के अवसर पर शेयर बाजार (Stock Market Holidays) बंद रहेगा और लोग मंगलवार से शेयर बाजार के निवेशक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में ट्रेडिंग कर पाएंगे.