भारत की टॉप-10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप बढ़ा, TCS में सबसे ज्यादा बढ़त SBI में सबसे बड़ी गिरावट

Published : Nov 19, 2023, 10:32 PM IST
indian companies market cap

सार

पिछला हफ्ता शेयर बाजार और भारतीय कंपनियों के मार्केट कैप के लिहाज से अच्छा रहा। इस दौरान 10 में से 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया, जबकि 3 कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट देखी गई। 

Indian Companies market cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उठापटक देखने को मिली। हालांकि, देश की टॉप-10 वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से 7 का कुल मार्केट कैप 1,50,679 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा IT कंपनियों TCS और Infosys को हुआ। बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार की तेजी का फायदा कई कंपनियों को मिला, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC बैंक, Infosys, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और भारती एयरटेल को हुआ।

सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं ये 3 कंपनियां

पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाली कंपनियों में ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस का नाम है। इनके मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली। भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, ICICI बैंक का मार्केट कैप 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये रह गया।

मार्केट कैप के लिहाज से TCS को सबसे ज्यादा फायदा

पिछले हफ्ते TCS का मार्केट कैप 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके साथ ही टीसीएस के मूल्यांकन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, एक और आईटी कंपनी इन्फोसिस का मार्केट कैप 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये पहुंच गया।

रिलायंस के मार्केट कैप में भी अच्छी बढ़ोतरी

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 28,111.41 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसके साथ ही ये 15,93,893.03 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं HDFC बैंक का मार्केट कैप 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंज्यूमर गुड्स कंपनी ITC का मार्केट कैप 3,803.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी देखें : 

खुलने से पहले ही Tata के IPO ने बनाया रिकॉर्ड, जानें ग्रे मार्केट में कितना चल रहा GMP

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग