Ind vs Aus: फाइनल मुकाबले में टूटा रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ लोगों ने OTT पर देखा मैच

Published : Nov 19, 2023, 09:55 PM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 10:00 PM IST
World cup final match viewership record

सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में व्यूअरशिप का एक नया रिकॉर्ड बना है। फाइनल मैच को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा है। 

Ind vs Aus Final Cricket Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल 2023 मैच में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। व्यूअरशिप के मामले में इस मैच को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। बता दें कि OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को लाइव इतने लोगों ने कभी नहीं देखा है।

सेमीफाइनल मैच में भी बना था रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान भी 5.3 करोड़ लोगों ने OTT पर इस मैच को देखा था। हालांकि, रविवार 19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच को ओटीटी पर 5.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखकर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं वर्ल्ड कप के मैच

बता दें कि विश्व कप 2023 के सभी मैचों को दर्शकों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 9 जून को घोषणा की थी कि यूजर्स हॉटस्टार के ऐप पर ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। बता दें कि इससे पहले जियो सिनेमा ने IPL 2023 के सभी मैच फ्री में दिखाए थे और उसे रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी। जियो सिनेमा की तरह ही Hotstar भी अपनी व्यूअरशिप बढ़ाना चाहता है।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप विनर बन गई है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। जवाब में कंगारुओं ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ओपनर ट्रैविस हेड ने 137, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन की पारी खेली।

ये भी देखें : 

खुलने से पहले ही Tata के IPO ने बनाया रिकॉर्ड, जानें ग्रे मार्केट में कितना चल रहा GMP

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें