खुलने से पहले ही Tata के IPO ने बनाया रिकॉर्ड, जानें ग्रे मार्केट में कितना चल रहा GMP

Tata Technologies का IPO 22 नवंबर को खुलने जा रहा है। हालांकि, ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस शेयर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ग्रे मार्केट में ये शेयर 70 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 

Tata Technologies IPO GMP: लंबे समय बाद TATA ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आने वाला है। ऐसे में न सिर्फ निवेशकों बल्कि ग्रे मार्केट में भी टाटा के इस शेयर को लेकर बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ (Tata Technologies IPO) 22 नवंबर को खुलने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही ग्रे मार्केट में शेयर 70 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

कितना है Tata Technologies IPO का प्राइस बैंड

Latest Videos

कंपनी ने Tata Technologies IPO का प्राइस बैंड 475-500 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा है। वहीं, शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय की है। बता दें कि इस आईपीओ के तहत 50 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और बाकी 15 प्रतिशत NII के लिए रिजर्व रखा गया है।

कब होगा Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट

Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हो पाते, उनके डीमैट खातों में रिफंड 1 दिसंबर, 2023 तक भेज दिया जाएगा।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग

Tata Technologies के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 5 दिसंबर, 2023 को होगी। बता दें कि ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3042.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ के जरिए कुल 6,08,50278 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम पहुंचा 70%

Tata Technologies का आईपीओ 22 से 24 नवंबर के बीच खुलेगा। हालांकि, ग्रे मार्केट में इसे अभी से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रविवार 19 नवंबर को टाटा टेक का GMP 240-260 रुपये के बीच पहुंच गया है। यानी ग्रे मार्केट में टाटा टेक का शेयर पहले ही 70 प्रतिशत प्रीमियत पर ट्रेड कर रहा है। यानी टाटा टेक्नोलॉजी का ये आईपीओ निवेशकों को मोटी कमाई करा सकता है।

ये भी देखें : 

रोहित-विराट से शमी तक, जानें कितनी है भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग