तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना Maruti Suzuki का शेयर, जानें कितना हुआ मुनाफा

Published : Jul 31, 2024, 11:51 PM IST
Maruti Suzuki Wagon R

सार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 31 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रुपए पहुंच गया। 

Maruti Suzuki Quarter Result: देश की तमाम बड़ी कंपनियों इन दिनों पहली तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इसी सिलिसिले में ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने 31 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2485 करोड़ रुपए था।

Maruti Suzuki के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। ये 10 प्रतिशत बढ़कर 35,531 करोड़ रुपए पहुंच गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 32,327 करोड़ रुपए था। बता दें कि तमाम ब्रोकरेज हाउसेस ने पहली तिमाही में 3235 करोड़ रुपए के प्रॉफिट और 34,566 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का अनुमान जताया था। हालांकि, कंपनी के नतीजे उम्मीदों से कहीं बेहतर रहे हैं।

अप्रैल-जून तिमाही में Maruti Suzuki ने बेची 5.21 लाख गाड़ियां

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 5,21,868 गाड़ियां बेचीं। पिछले साल की समान तिमाही से तुलना करें तो ये 4.8% अधिक है। पहली तिमाही में कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,51,308 गाड़ियां बेचीं। ये आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के मुकाबले 3.8% अधिक है।

तिमाही नतीजों के बाद उछला Maruti Suzuki का Stock

तिमाही नतीजों के बाद Maruti Suzuki के शेयर में जबर्दस्त उछाल देखा गया। शेयर ने 31 जुलाई को अपना ऑलटाइम हाई भी बना लिया। ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक 13,375 रुपए के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के चलते यह 1.88% बढ़कर 13,115.80 रुपए पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में इस स्टॉक ने 31% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में मारुति सुजुकी के शेयर ने निवेशकों को 36% का रिटर्न दिया है। 31 जुलाई की तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,12,364 करोड़ रुपए हो गया है।

ये भी देखें : 

August के महीने में 10 दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, जानें कब-कब छुट्टी

ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख चूक गए? जानें अब आगे क्या ऑप्शन

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार