1990 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही झूमेगा ये शेयर, साल के आखिरी बरसेगा पैसा!

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को रक्षा मंत्रालय से ₹1990 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इससे शेयर में तेजी की संभावना है। यह ऑर्डर DRDO से AIP प्लग के निर्माण और इंटीग्रेशन के लिए मिला है।

बिजनेस डेस्क। शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से करीब 1990 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वजह से मंगलवार यानी 31 दिसंबर को स्टॉक में अच्छी-खासी हलचल देखने को मिल सकती है। बता दें कि सोमवार 30 दिसंबर को शेयर 2.09% टूटकर 2269 रुपए पर बंद हुआ था।

किस चीज के लिए मिला इतना बड़ा ऑर्डर?

Mazagon Dock Shipbuilders कंपनी को ये कॉन्ट्रैक्ट DRDO की तरफ से मिला है। इसके तहत एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग का कंस्ट्रक्शन और इंटीग्रेशन करना है। इसकी वजह से पनडुब्बियों की ताकत और सहने की क्षमता बढ़ेगी। कंपनी के मुताबिक, ये AIP सिस्टम स्कॉर्पीन पनडुब्बियों में रेट्रोफिट किए जाएंगे। बता दें कि AIP सबमरीन की ताकत को कई गुना बढ़ाने का काम करता है, जिससे पानी के भीतर इनकी पावर बढ़ जाती है। बता दें कि कंपनी को अक्टूबर, 2024 में भी महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) इन्फ्रासिक्योर प्रोजेक्ट से 121.67 करोड़ रुपये का पर्चेज ऑर्डर मिला है।

Latest Videos

2024 में 98% का रिटर्न दे चुका स्टॉक

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर ने 2024 में निवेशकों को करीब 98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2930 रुपए, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 897.70 रुपए है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 91,528 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

कब बनी और क्या करती है मझगांव डॉक

मझगांव डॉक का इतिहास 250 साल पुराना है। 1774 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के जहाजों की मरम्मत के लिए मुंबई के मझगांव में एक छोटा डॉकयार्ड बनाया गया था। हालांकि, आगे चलकर इसने बड़ा आकार ले लिया, जिसे अब मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। विभिन्न समूहों के स्वामित्व में रहने के बाद इसे 1934 में कॉर्पोरेट किया गया। 1960 में भारत सरकार ने अपने युद्धपोत विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए इस डॉकयार्ड को अपने अधीन कर लिया। बाद में इसे रक्षा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में मान्यता दी।

ये भी देखें : 

लिस्टिंग पर भरी जेब, अब खून के आंसू रुला रहा शेयर..जानें क्यों मची बेचने की होड़

2025: नोट छापने को रहें तैयार, जानें कब खुल रहा नए साल का पहला IPO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार