MDH और एवरेस्ट मसालों की क्वालिटी पर सवाल, अब पड़ोसी देश ने बिक्री पर लगाया बैन, ये है वजह

भारत की दो मसालों कंपनियों के आयात पर पड़ोसी देश नेपाल ने बैन लगा दिया है। मसालों में खतरनाक रसायन मिले होने की जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट आने तक बैन जारी रहेगा।

 

Yatish Srivastava | Published : May 17, 2024 5:18 AM IST

नेशनल डेस्क। भारतीय मसालों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत में मसालों की अग्रणी कंपनी एमडीएच और एवरेस्ट मसालों को कई देशों में बैन कर दिया गया है। हालिया मामला नेपाल का सामने आ रहा है। नेपाल ने दोनों ही कंपनियों के मसाले के आयात पर रोक लगा दी है। दोनों ब्रांड के मसालों में खतरनाक रसायन मिले होने को लेकर जांच चल रही है।

भारत के दो प्रतिष्ठित मसाला कंपनियां सवालों के के घेरे में आ गई हैं। एमडीएच और ऐवरेस्ट कंपनी की बिक्री पर सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग के बाद अब नेपाल ने भी बैन लगा दिया है। नेपाल ने दोनों कंपनियों के मसालों का आयात फिलहाल बंद कर दिया है। दुकानों पर भी इसकी सप्लाई बिक्री पर रोक लगा दी है।

पढ़ें दो दिग्गज मसाला ब्रांड जांच के घेरे में, जानें MDH और एवरेस्ट का इतिहास

मसालों में कीटनाशक होने की जांच
नेपाल के फूड टेक्नोलॉजी और क्वालिटी कंट्रोल विभाग ने मसाला कंपनियां में खतरनाक रसायन मिले होने की आशंका जताई है। मसालों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा अधिक होने को लेकर जांच की जा रही है। दोनों के सैंपल की लैब टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। लेकिन तब तक के लिए इन दोनों ब्रांड के मसालों के आयात और देश में बिक्री पर रोक लगाई गई है।

भारत के घर-घर में बिक रहे दोनों ब्रांड
एमडीएच और ऐवरेस्ट कंपनियों के मसालों का स्वाद भारत के घर-घर में रचा बसा है। ऐसे में विदेशों में उसमें हानिकारक रसायन होने की जांच की जाने का खास असर यहां नहीं पड़ा है। हालांकि भारत के बाहर कई देशों में मसालों के बैन होने से इसके विदेशी मार्केट पर असर पड़ रहा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

गजब हो गया भाई! मालकिन ने अपने डॉगी को पहनाया 2.5 लाख का हार, जानें क्यों...
Kulgam: शहीद प्रदीप 18 साल की उम्र में बन गए थे कमांडो, मौत की खबर सुन पत्नी की बिगड़ी तबियत
उत्तराखंड में पहाड़ों से आ रही आफत! सड़के बनीं झरना और लोगों की बढ़ी टेंशन । Uttarakhand Flood
NTA: ‘गड़बड़ी मिलने पर दोबारा आयोजित होगी CUET-UG परीक्षा’, एनटीए ने बताया कब होगा आयोजन
Odisha: पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में भगदड़ जैसे हालात, कई लोग घायल... जानें पूरी अपडेट