भारत की दो मसालों कंपनियों के आयात पर पड़ोसी देश नेपाल ने बैन लगा दिया है। मसालों में खतरनाक रसायन मिले होने की जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट आने तक बैन जारी रहेगा।
नेशनल डेस्क। भारतीय मसालों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत में मसालों की अग्रणी कंपनी एमडीएच और एवरेस्ट मसालों को कई देशों में बैन कर दिया गया है। हालिया मामला नेपाल का सामने आ रहा है। नेपाल ने दोनों ही कंपनियों के मसाले के आयात पर रोक लगा दी है। दोनों ब्रांड के मसालों में खतरनाक रसायन मिले होने को लेकर जांच चल रही है।
भारत के दो प्रतिष्ठित मसाला कंपनियां सवालों के के घेरे में आ गई हैं। एमडीएच और ऐवरेस्ट कंपनी की बिक्री पर सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग के बाद अब नेपाल ने भी बैन लगा दिया है। नेपाल ने दोनों कंपनियों के मसालों का आयात फिलहाल बंद कर दिया है। दुकानों पर भी इसकी सप्लाई बिक्री पर रोक लगा दी है।
पढ़ें दो दिग्गज मसाला ब्रांड जांच के घेरे में, जानें MDH और एवरेस्ट का इतिहास
मसालों में कीटनाशक होने की जांच
नेपाल के फूड टेक्नोलॉजी और क्वालिटी कंट्रोल विभाग ने मसाला कंपनियां में खतरनाक रसायन मिले होने की आशंका जताई है। मसालों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा अधिक होने को लेकर जांच की जा रही है। दोनों के सैंपल की लैब टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। लेकिन तब तक के लिए इन दोनों ब्रांड के मसालों के आयात और देश में बिक्री पर रोक लगाई गई है।
भारत के घर-घर में बिक रहे दोनों ब्रांड
एमडीएच और ऐवरेस्ट कंपनियों के मसालों का स्वाद भारत के घर-घर में रचा बसा है। ऐसे में विदेशों में उसमें हानिकारक रसायन होने की जांच की जाने का खास असर यहां नहीं पड़ा है। हालांकि भारत के बाहर कई देशों में मसालों के बैन होने से इसके विदेशी मार्केट पर असर पड़ रहा है।