एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान मुनाफे में कमी आई है, लेकिन बावजूद इसके कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को मोटा डिविडेंड देने का फैसला किया है।
LIC Housing Finance Dividend: कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसी क्रम में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में कमी देखने को मिली है, लेकिन बावजूद इसके कंपनी ने अपने शेयरधारकों को तगड़ा डिविडेंड देने का फैसला किया है।
जानें हर एक शेयर पर कितना डिविडेंड देगी LIC Housing Finance
LIC Housing Finance कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड की मंजूरी कंपनी की सालाना आम सभा में लिया जाएगा। एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद 30 दिन के भीतर डिविडेंट की रकम शेयरधारकों के खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी।
पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 7.6% घटा मुनाफा
LIC Housing Finance ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा घट गया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 7.6 प्रतिशत घट कर 1090.80 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1180 करोड़ रुपये था।
हाइएस्ट लेवल के नजदीक है कंपनी का शेयर
LIC Housing Finance के मुनाफे में कमी का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, गुरुवार 16 मई को कंपनी के शेयरों में तेजी दिखी और शेयर करीब साढ़े 3 प्रतिशत बढ़कर 653.15 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो 2 मई को इसके शेयर ने 683 रुपये का लेवल छू लिया था। वहीं, 52 वीक लोएस्ट लेवल 315.10 रुपए का है।
ये भी देखें :
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी का बंपर मुनाफा, शेयर ने 1 साल में दिया 200% का रिटर्न