
Meesho IPO GMP: मीशो का ₹5,421 करोड़ का आईपीओ आज 3 दिसंबर से खुल गया है और 5 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 105-111 रुपए तय किया है। ऊपरी प्राइस पर इसका वैल्यूएशन लगभग ₹50,096 करोड़ पहुंच जाता है। पहले दिन की शुरुआत से ही इस आईपीओ को लेकर मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। खासतौर पर रिटेल और ग्रे मार्केट दोनों में तो गजब का उत्साह है। जानिए इस आईपीओ से जुड़ी हर एक डिटेल्स...
मीशो के IPO में दो बड़े हिस्से शामिल हैं। फ्रेश इश्यू ₹4,250 करोड़ और ऑफर फॉर सेल (OFS) 10.55 करोड़ शेयर (₹1,171 करोड़)। OFS में एलिवेशन, पीक XV, वेंचर हाईवे और YC जैसी शुरुआती बड़ी निवेशक कंपनियां अपनी होल्डिंग का हिस्सा बेच रही हैं।
QIBs (Qualified Institutional Buyers) का हिस्सा 75%, NII (Non-Institutional Investors) का हिस्सा 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सिर्फ 10% है। यानी आम निवेशक के लिए लिमिटेड हिस्सेदारी है। हले दिन ही हाई डिमांड के चलते कंपटीशन बढ़ने की उम्मीद है।
IPO खुलने से ठीक पहले मीशो ने ₹2,440 करोड़ के बराबर हिस्सेदारी एंकर इन्वेस्टर्स को जारी की। एंकर लिस्ट में एसबीआई म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण, टाइगर ग्लोबल, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे दिग्गज शामिल हैं। इस एंकर हिस्से को लगभग 30 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन मिला, जो दिखाता है कि बड़े निवेशक मीशो की ग्रोथ स्टोरी पर कितना भरोसा कर रहे हैं।
FY25 में मीशो को ₹3,942 करोड़ का बड़ा नेट लॉस हुआ, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये लॉस वन-टाइम खर्चों (Reverse Flip Tax, Perquisite Tax) की वजह से ज्यादा दिखा। FY26 की पहली छमाही में लॉस घटकर ₹700.72 करोड़ रह गया, जो पिछली बार ₹2,513 करोड़ था। रेवेन्यू बढ़कर ₹5,577.54 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹4,311 करोड़ था।
ग्रे मार्केट में मीशो का जबरदस्त जलवा है। आज, मंगलवार को जीएमपी ₹49 है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इसका मतलब संभावित लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹160 तक जा सकता है। यानी 44.14% का लिस्टिंग पॉप है, जो इस साल के बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है। कंपनी 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगी।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है। यहां दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह (Financial Advice) नहीं है। शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी IPO में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।