कोरोना में सबसे ज्यादा बिकी ये दवाई, अब मालिक ने 66 करोड़ रुपए में खरीदा नया बंगला

Published : Apr 20, 2023, 08:55 PM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 08:58 PM IST
Dilip Surana

सार

कोरोना में सबसे ज्यादा बिकने वाली बुखार की दवाई Dolo 650 है। इस टेबलेट को मशहूर दवा कंपनी माइक्रो लैब्स बनाती है। कंपनी के एमडी और चेयरमैन दिलीप सुराना ने हाल ही में आईटी सिटी बेंगलुरू में एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी है।

Dilip Surana Micro Labs: कोरोना के समय सबसे ज्यादा बिकने वाली टेबलेट Dolo 650 है। इस टेबलेट को मशहूर दवा कंपनी माइक्रो लैब्स बनाती है। कंपनी के एमडी और चेयरमैन दिलीप सुराना ने हाल ही में आईटी सिटी बेंगलुरू में एक आलीशान बंगला खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी की कीमत 66 करोड़ रुपए है।

कहां है ये बंगला?

ये आलीशान बंगला बेंगलुरू के फेयर फील्ड लेआउट (Fair Field Layout) एरिया में बना हुआ है। इसे रेस कोर्स रोड के नाम से भी जाना जाता है, जो कि शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है। सेल डीड डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सुराना ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, उसमें 12,043.22 स्क्वेयर फीट की जमीन और 8,373.99 स्क्वेयर फीट में बना बंगला भी शामिल है।

किससे खरीदी प्रॉपर्टी?
दिलीप सुराना ने यह प्रॉपर्टी जीजी राजेंद्र कुमार, उनकी पत्नी साधना राजेंद्र कुमार और मनु गौतम से खरीदी है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE मैट्रिक्स के मुताबिक, सुराना ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 3.36 करोड़ रुपए से ज्यादा स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। बता दें कि माइक्रो लैब के सीएमडी दिलीप सुराना के पास पहले से ही फेयर फील्ड लेआउट एरिया में एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है।

कोरोना में बेचीं 350 करोड़ टेबलेट : 
बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब्स एक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) कंपनी है। इसके पेरासिटामोल ब्रांड डोलो 650 को डॉक्टरों द्वारा देश में सबसे ज्यादा प्रिसक्राइब किया जाने वाला ब्रांड माना जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने डोलो-650 की 350 करोड़ टैबलेट बेची थी। डोलो-650 की बिक्री ने बाकी कॉम्पिटीटर्स को काफी पीछे छोड़ते हुए बिक्री के नए रिकॉर्ड बना दिए थे।

कब हुई माइक्रो लैब्स की स्थापना?

बता दें कि माइक्रो लैब्स की स्थापना 1973 में दिलीप सुराना के पिता घेवरचंद सुराना ने चेन्नई में की थी। देश की टॉप-10 दवा कंपनियों में माइक्रो लैब्स लिमिटेड का नाम भी शामिल है। कंपनी फिलहाल जेनेरिक दवाएं बनाती है, जिन्हें 30 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है।

ये भी देखें : 

एंटीलिया ही नहीं इन 6 बेशकीमती चीजों के मालिक हैं मुकेश अंबानी, देखें PHOTOS

PREV

Recommended Stories

2026 में ट्रेन छोड़ें, फ्लाइट पकड़ें: ₹2,000 से भी सस्ते में घूमें पूरे साल!
नौकरी करना बोरिंग लगता है? 2026 में घूमते-घूमते पैसे कमाने के 5 बेस्ट आइडिया