Tata के इस शेयर ने सिर्फ 10 मिनट में कमा कर दिए 233 करोड़, जानें किसे और कैसे हुआ मुनाफा?

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी का शेयर गुरुवार को सिर्फ 10 मिनट में ही 50 रुपए बढ़ गया। इसका सीधा फायदा दिवंगत बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को हुआ। उन्होंने कुछ मिनटों में ही 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। 

Ganesh Mishra | Published : Apr 20, 2023 2:41 PM IST / Updated: Apr 20 2023, 08:12 PM IST

Titan Stock Price: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट का दौर गुरुवार 20 अप्रैल को थम गया। सेंसेक्स 64 अंकों की बढ़त के साथ जबकि निफ्टी में मामूली बढ़त देखी गई। हालांकि, टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी का शेयर गुरुवार को सिर्फ 10 मिनट में ही 50 रुपए बढ़ गया। इसका सीधा फायदा दिवंगत बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को हुआ।

10 मिनट में कमा लिए 200 करोड़ से ज्यादा :

Latest Videos

गुरुवार 20 अप्रैल को टाइटन का शेयर 2570 रुपए पर खुला। इसके 10 मिनट बाद ही शेयर 2619 रुपए पर पहुंच गया। यानी कुछ ही मिनटों में शेयर के दाम करीब 49 रुपए तक बढ़ गए। इसके हिसाब से देखें तो रेखा झुनझुनवाला ने कुछ ही मिनटों में करीब 230 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा लिया था।

आखिर कैसे हुई कमाई : 
Titan के वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग को देखें तो रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4,69,45,970 शेयर हैं। इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.29% है। रेखा झुनझुनवाला ने मार्च, 2023 तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी के 10.50 लाख शेयर और खरीदे हैं। अब उनके पास कंपनी के कुल 4,69,45,970 शेयर हो गए हैं। अब अगर इन शेयरों को 49 रुपए के हिसाब से गुणा करें तो सिर्फ 10 मिनट में ही उनकी संपत्ति करीब 230 करोड़ रुपए बढ़ गई।

पति ने सिर्फ 3 रुपए में खरीदे थे टाइटन के शेयर :

बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला ने 2002-03 में टाइटन कंपनी के शेयर महज 3 रुपए में खरीदे थे। हालांकि, आज उस शेयर की कीमत 2579 रुपए तक पहुंच गई है। टाइटन कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 2791 रुपए के हाइएस्ट लेवल को भी छुआ है। गुरुवार को भी कंपनी का स्टाक आखिर में 0.39% तेजी के साथ 2579.25 के लेवल पर क्लोज हुआ।

देश के 16 नए अरबपतियों में शामिल हैं रेखा झुनझुनवाला :

रेखा झुनझुनवाला को हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई 2023 के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। भारत के 16 नए अरबपतियों की लिस्ट में उन्हे भी जगह मिली है। राकेश झुनझुनवाला की अपनी कंपनी है, जिससे वो शेयरों में इन्वेस्ट करते थे। इसका नाम RARE इंटरप्राइजेज है। इसमें शुरुआती RA का मतलब राकेश और बाद के RE का नाम उनकी पत्नी रेखा का है। अब इसका सारा काम रेखा ही देखती हैं। राकेश झुनझुनवाला भी भारत के अमीरों की लिस्ट में शामिल थे। 2022 में वे फोर्ब्स की लिस्ट में 30वें सबसे अमीर भारतीय थे।

ये भी देखें : 

कौन हैं रेखा झुनझुनवाला जिन्होंने सिर्फ 2 हफ्ते में कमाए 1000 करोड़, जानें कैसे हुई कमाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया