PPF या सुकन्या समृद्धि में लगा रखा है पैसा तो फटाफट कर लें ये काम, सिर्फ 2 दिन ही बचा

छोटी बचत योजना में निवेश करने वालों के लिए 30 सितंबर, 2023 की तारीख बहुत ही ज्यादा अहम है। PPF, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम के निवेशकों को खाते से जुड़ा एक बेहद जरूरी काम कर लेना है। वरना उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 29, 2023 4:13 AM IST

बिजनेस डेस्क : अगर PPF या सुकन्या समृद्धि योजना में आपने भी पैसा लगा रखा हो तो फटाफट एक काम कर लीजिए, वरना आपका अकाउंट फ्रिज हो सकता है। आपके पास सिर्फ दो दिन का वक्त ही बचा है। छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) में निवेश करने वालों के लिए 30 सितंबर, 2023 की तारीख बहुत ही ज्यादा अहम है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम के निवेशकों को खाते से जुड़ा एक बेहद जरूरी काम कर लेना है। वरना उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। दरअसल, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। ऐसे में जिन अकाउंट में आधार अपडेट नहीं है, उन्हें जल्द ही इसे अपडेट करवा लेना चाहिए।

स्मॉल सेविंग स्कीम से जुड़ा जरूरी काम निपटा लें

सरकार ने छोटी बचत निवेश योजना से जुड़े सभी अकाउंट में 30 सितंबर, 2023 तक आधार की जानकारी अपडेट करने की डेडलाइन दी है। अगर आपके PPF, SSY और NSC जैसी स्मॉल सेविंग अकाउंट में आधार के डिटेल्स अपडेट नहीं है तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। इसके बाद जब तक आधार की जानकारी अपडेट नहीं करेंगे, तब तक ये खाते फ्रीज ही रहेंगे।

छोटी बचत निवेश योजनाओं का खाता फ्रीज होने से क्या होगा

अगर कोई भी अपने इन खातों में आधार की डिटेल्स दर्ज नहीं करवाता है तो ऐसे खाते पोस्ट ऑफिस से फ्रीज कर दिए जाएंगे। जिससे कस्टमर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। खाता फ्रीज होने के बाद SSY या PPF अकाउंट में पैसा नहीं जमा कर पाएंगे। इसके बाद इन खातों में सरकार ब्याज नहीं देगी। इसलिए डेडलाइन खत्म होने से पहले ही यह काम निपटा लें।

छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार क्यों जरूरी

वित्त मंत्रालय की तरफ से 31 मार्च, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया था कि छोटी बचत योजनाओं जैसे पीपीएफ (PPF), एसएसवाई (SSY), NSC में अब निवेश के लिए आधार या पैन का होना जरूरी होगा। 1 अप्रैल, 2023 के बाद खोले गए सभी खातों में यह जानकारी अपडेट करना अनिवार्य है। 1 अप्रैल से पहले के अकाउंट में अगर जानकारी नहीं अपडेट है तो उसके लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। इसके बाद 1 अक्टूबर 2023 से इन खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके बाद आधार या पैन डिटेल्स देने पर खाता दोबारा से चालू होगा।

इसे भी पढ़ें

Multibagger Stock: इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, एक साल में 4 गुना कर दिया निवेशकों का पैसा

 

Share this article
click me!