सार

ऑटो एंसिलरी (Auto Ancillaries) कंपनी जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) ने पिछले कुछ सालों में इन्वेस्टर्स को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स का पैसा सिर्फ एक साल के भीतर ही 4 गुना हो चुका है।

Multibagger Stock: ऑटो एंसिलरी (Auto Ancillaries) कंपनी जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) ने पिछले कुछ सालों में इन्वेस्टर्स को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स का पैसा सिर्फ एक साल के भीतर ही 4 गुना हो चुका है। गुरुवार 28 सितंबर को कंपनी के शेयरों में जर्बदस्त तेजी देखी गई और ये 5 प्रतिशत उछाल के साथ 333.75 रुपए पर बंद हुआ।

सालभर पहले सिर्फ 71 रुपए थी शेयर की कीमत

ठीक एक साल पहले यानी 28 सितंबर, 2022 को जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) के शेयर की कीमत सिर्फ 71.15 रुपये थी। वहीं, गुरुवार 28 सितंबर, 2023 को इसका शेयर 333.75 रुपए पर क्लोज हुआ। यानी पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत 4 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है।

400 रुपए के भी पार जा चुका है शेयर

बता दें कि जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) के शेयर का 52 वीक हाई 411 रुपए है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप करीब 13,332 करोड़ रुपए है।

क्या करती है Jupiter Wagons Ltd?

जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) भारत में रेलवे वैगन और इससे जुड़े इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को कई बड़े प्रोजेक्ट ऑर्डर मिले हैं। यही वजह है कि इसके शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है।

कंपनी को हुआ जबर्दस्त मुनाफा

अप्रैल-जून, 2023 को खत्म हुई तिमाही के दौरान जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) ने अपने नतीजों का ऐलान किया था। इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट 387.59 प्रतिशत बढ़कर 62.9 करोड़ रुपये पहुंच गया था। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यानी जून, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12.9 करोड़ रुपये था। जून 2023 को खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 154.68 प्रतिशत बढ़कर 755.4 करोड़ रुपये रहा।

(Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। इन्वेस्ट करने से पहले किसी एक्सपर्ट्स की सलाह लें।)

ये भी देखें : 

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, जानें सबसे ज्यादा गिरने वाले 10 Stocks