भारत की टॉप 10 में से 8 कंपनियां फायदे में, जानें किन 2 को झेलना पड़ा सबसे ज्यादा नुकसान

पिछले हफ्ते भारत की टॉप-10 में से 8 कंपनियां फायदे में रहीं तो वहीं 2 को भारी नुकसान झेलना पड़ा। सबसे ज्यादा फायदे में LIC रही तो सबसे ज्यादा नुकसान आईटी कंपनी TCS को हुआ।

Top 10 Companies Market Cap: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स में करीब 1.84 प्रतिशत की तेजी रही। भारत की टॉप-10 कंपनियों में से 8 फायदे में रहीं तो 2 को नुकसान झेलना पड़ा। बता दें कि पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम है। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान TCS और हिंदुस्तान यूनीलिवर को हुआ।

पिछले हफ्ते के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की मार्केट वैल्यू में 40,163 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 6,16,212 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते हफ्ते इसके मार्केट कैप में 36,467 करोड़ रुपये बढ़े और इसका टोटल मार्केट कैप 19,41,110 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Latest Videos

इन 6 कंपनियों के मार्केट कैप में भी आया उछाल

इसके अलावा टेलीकॉम सेक्टर की भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू में 26,492 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 7,64,917 करोड़ रुपये पहुंच गई। वहीं, HDFC Bank के मार्केट कैप में 21,136 करोड़ रुपये की तेजी आई और ये बढ़कर 11,14,163 करोड़ रुपये पहुंच गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 9,570 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,404 करोड़ रुपये रहा। वहीं, आईटी दिग्गज इन्फोसिस का मार्केट कैप 7,815 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,376 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंज्यूमर गुड्स कंपनी ITC के मार्केट कैप में 4,057 करोड़ रुपये की तेजी आई और ये 5,44,895 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सार्वजनिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI का बाजार पूंजीकरण 2231 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,576 करोड़ रुपये रहा।

सबसे ज्यादा नुकसान Tata ग्रुप की कंपनी TCS को

पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली। कंपनी की वैल्यू 16,588 करोड़ रुपये घटकर 13,92,963 करोड़ रुपये रह गई। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में भी 6,978 करोड़ रुपये की कमी आई और ये अब 5,46,843 करोड़ रुपये रह गई।

ये भी देखें : 

जानें इस हफ्ते कितना महंगा हुआ सोना, जनवरी से अब तक 10000 रुपए बढ़ी कीमत 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!