लाख रुपए का 1 शेयर, जानें कैसे गुब्बारे बेचने वाले ने खड़ी कर दी 42 हजार करोड़ की कंपनी

भारत की सबसे बड़ी टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के एक शेयर की कीमत मंगलवार को 13 जून को 1 लाख रुपये को पार कर गई। ऐसा करने वाली एमआरएफ देश की पहली कंपनी है। आइए जानते हैं किसने रखी इस कंपनी की नींव और कैसे बनी देश की सबसे बड़ी टायर कंपनी।

MRF Share Price: भारत की सबसे बड़ी टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के एक शेयर की कीमत मंगलवार को 13 जून को 1 लाख रुपये को पार कर गई। ऐसा करने वाली एमआरएफ देश की पहली कंपनी है। मंगलवार को बाजार खुलते ही इसकी तेजी का फायदा एमआरएफ के शेयर को मिला। एक समय इसका शेयर 100439 रुपए के हाईलेवल तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में यह 99,992 रुपए पर बंद हुए।

1024 रुपए उछला MRF का शेयर

Latest Videos

MRF कंपनी का शेयर 13 जून को 1.03% की तेजी के साथ 1024 रुपए चढ़कर 99,992 रुपए पर बंद हुआ। ये कंपनी का अब तक का हाइएस्ट लेवल भी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में यह शेयर 1.25 लाख के लेवल को छू सकता है।

जानें क्यों इतना महंगा है MRF का शेयर?

MRF के शेयर की कीमत इतनी ज्यादा होने की सबसे बड़ी वजह इसके शेयरों का एक बार भी स्प्लिट न होना है। दरअसल, जब भी किसी कंपनी के शेयरों के रेट बढ़ते हैं तो कंपनियां उसे स्प्लिट करती हैं। लेकिन, MRF ने लिस्टिंग से लेकर अब तक एक बार भी इस शेयर को Split नहीं किया है। बता दें कि स्प्लिट में एक शेयर को तोड़कर डबल कर दिया जाता है।

कैसे हुई MRF की शुरुआत?

MRF कंपनी की शुरुआत 1946 में यानी आजादी मिलने से ठीक एक साल पहले हुई थी। MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्टरी है। इसकी नींव के. एम मैमन मापिल्लई (KM Mammen Mappillai) ने रखी थी। शुरुआत में कंपनी खिलौने वाले गुब्बारे बनाती थी। करीब 14 साल तक गुब्बारे बेचने के बाद 1960 से कंपनी ने रबर के टायर बनाने का काम शुरू किया। वर्तमान में ये भारत की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी है।

75 से ज्यादा देशों में निर्यात होते हैं MRF के टायर

80 साल की उम्र में साल 2003 में मैमन मापिल्लई का निधन हो गया। उनकी मौत के बाद बेटों ने काम संभाला। इसके बाद कंपनी ने स्पोर्ट्स में रुचि दिखाई और MRF रेसिंग फॉर्मूला 1, फॉर्मूला कार, MRF मोटोक्रॉस, MRF जैसे सेक्टर में कंपनी नंबर वन बन गई। बता दें कि MRF के टायर 75 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं। कंपनी की मैनुफैक्चरिंग यूनिट केरल, गोवा, चेन्नई और पुड्डुचेरी में हैं। कंपनी गोवा में खिलौने बनाने का काम भी करती है। सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, ब्रायन लारा, स्टीव वा, गौतम गंभीर, संजू सैमसन, शिखर धवन और एबी डीविलियर्स जैसे कई बड़े क्रिकेटर MRF कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।

ये भी देखें : 

30 साल पहले इस शेयर में लगाए होते 1100 रुपए तो आज बन जाते करोड़पति, 20 साल में दिया 8700 गुना रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts