1 लाख रुपए का लेवल छूने को बेताब है ये शेयर, जानें क्यों कहलाता है मार्केट का सबसे महंगा शेयर

मशहूर टायर कंपनी मद्रास रबर फैक्टरी (MRF) का शेयर फिलहाल स्टॉक मार्केट का सबसे महंगा शेयर है। इस शेयर की कीमत 1 लाख रुपए छूने के नजदीक है। आखिर क्यों ये शेयर बाजार का सबसे महंगा स्टॉक है। 

MRF Stock Price: भारत की मशहूर टायर कंपनी मद्रास रबर फैक्टरी (MRF) का शेयर फिलहाल स्टॉक मार्केट का सबसे महंगा शेयर है। इस शेयर की कीमत 1 लाख रुपए छूने के नजदीक है। सोमवार यानी 8 मई को शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया और यह 99,933 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। यानी कंपनी के 1 शेयर की कीमत 1 लाख रुपए से महज 67 रुपए कम है।

आखिर क्यों इतना महंगा है MRF का शेयर 

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शेयरों की कीमत बढ़ती है तो कंपनियां उसे स्प्लिट करती हैं। हालांकि, MRF कंपनी ने लिस्टिंग से लेकर अब तक इस शेयर को एक बार भी स्प्लिट नहीं किया है, जिसकी वजह से शेयर की कीमत 1 लाख रुपए पहुंच गई है। स्प्लिट में शेयरों को तोड़कर डबल शेयर कर दिए जाते हैं।

बेहतरीन तिमाही नतीजों से आई MRF के शेयर में तेजी 

MRF के शेयर में तेजी की वजह चौथी तिमाही के शानदार नतीजे भी हैं। जनवरी-मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 162% बढ़कर 410 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके अलावा कंपनी के स्टैंडअलोन रेवेन्यू में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इसके साथ ही यह 5,725 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। शानदार रिजल्ट के बाद शेयरों की कीमत में काफी उछाल देखा जा रहा है।

20 साल में दिया 8900 गुना रिटर्न 

20 साल पहले यानी मई, 2003 में MRF के शेयर की कीमत सिर्फ 1100 रुपए थी। वहीं, आज इसके एक शेयर की कीमत 98000 रुपए है। यानी तब से अब तक इस शेयर ने 8900 गुना रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 महीने की बात करें तो शेयर ने इन्वेस्टर्स को 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

आजादी से पहले हुई थी MRF कंपनी की शुरआत 

MRF कंपनी की शुरुआत आजादी से पहले यानी 1946 में हुई थी। शुरुआत में कंपनी खिलौने वाले गुब्बारे बनाती थी। करीब 14 साल बाद 1960 से कंपनी ने रबर के टायर बनाने शुरू किए। वर्तमान में ये भारत की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी है। MRF के टायर 75 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं। कंपनी गोवा में खिलौने भी बनाती है। बड़े-बड़े क्रिकेटर MRF कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर रहे हैं, जिनमें सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, ब्रायन लारा, स्टीव वा, गौतम गंभीर, संजू सैमसन, शिखर धवन और एबी डीविलियर्स के नाम शामिल हैं।

ये भी देखें : 

अगर आपके पास भी हैं इन 8 कंपनियों के शेयर तो होने वाला है तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे होगी कमाई?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts