देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI और देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC को चुनौती दे दी है. कैसे? दरअसल, मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी सहायक कंपनी जियो फाइनेंस लिमिटेड के जरिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने होम लोन सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. मुकेश अंबानी इसकी आखिरी तैयारी में जुटे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होम लोन के अलावा कंपनी एसेट्स के बदले लोन, सिक्योरिटीज-बैक्ड लोन जैसे प्रोडक्ट्स भी लाने की तैयारी में है.
पिछले हफ्ते कंपनी की सालाना आम बैठक में यह अहम ऐलान किया गया था. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश सेठिया ने बताया कि जियो फाइनेंस लिमिटेड पहले ही सिक्योर्ड लोन प्रोडक्ट्स बाजार में उतार चुकी है. कंपनी होम लोन सर्विस शुरू करने के आखिरी चरण में है. इसके अलावा कंपनी सप्लाई चेन फाइनेंसिंग और म्यूचुअल फंड के बदले लोन जैसी सुविधाएं भी देगी.
अप्रैल 2024 में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 52 हफ्तों में अपने उच्चतम स्तर 394.70 रुपये पर पहुंच गए थे. हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को एक कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) के रूप में काम करने की मंजूरी दी है. इसमें निवेश, कर्ज देना, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंकिंग और पेमेंट प्लेटफॉर्म सेवाएं शामिल हैं.