मुकेश अंबानी की राह पर चले तीनों बच्चे, पापा की तरह ही सैलरी नहीं लेंगे आकाश, ईशा और अनंत

Published : Sep 26, 2023, 08:13 PM ISTUpdated : Sep 26, 2023, 08:14 PM IST
Mukesh Ambani Children Salary

सार

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास अकूत दौलत है, लेकिन वे कोई वेतन नहीं लेते हैं। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी भी किसी तरह की सैलरी नहीं लेंगे।

Mukesh Ambani Children Salary: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास अकूत दौलत है, लेकिन वे कोई वेतन नहीं लेते हैं। पिछले तीन साल से मुकेश अंबानी बिना सैलरी के काम कर रहे हैं। अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी भी किसी तरह की सैलरी नहीं लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के तीनों बच्चों को सिर्फ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और कमेटियों की बैठकों में शामिल होने की फीस मिलेगी।

डायरेक्टर के तौर पर कोई सैलरी नहीं लेंगे अंबानी के बच्चे

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब अपने शेयरहोल्डर्स को पोस्ट के जरिये पत्र भेजकर आकाश, ईशा और अनंत अंबानी के अपॉइंटमेंट्स पर उनकी मंजूरी मांगी है। इस नोटिस में कहा गया है कि नए डायरेक्टर्स को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स या कमेटियों की बैठक में शामिल होने के लिए ही भुगतान किया जाएगा। हालांकि, डायरेक्टर के तौर पर ये तीनों कंपनी से कोई सैलरी नहीं लेंगे।

जानें क्या बिजनेस देख रहे अंबानी के तीनों बच्चे

मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस ग्रुप के अलग-अलग कारोबार को संभाल रहे हैं। बड़े बेटे आकाश अंबानी जहां रिलायंस के टेलीकॉम कारोबार Jio की बिजनेस देख रहे हैं तो वहीं बेटी ईशा अंबानी कंपनी के रिटेल बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कमान संभाल रही हैं। इसके अलावा अंबानी के छोटे बेटे अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनर्जी और रिन्यूएअबल एनर्जी के बिजनेस को देख रहे हैं।

मुकेश अंबानी ने अगस्त, 2023 में किया बोर्ड में शामिल

बता दें कि मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी पिछले महीने 28 अगस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए थे। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने RIL की सालाना बैठक (AGM) में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया था।

ये भी देखें : 

मिलिए भारतीय बिजनेसमैन की अरबपति संतानों से, जानें कौन क्या कर रहा?

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें