ईशा अंबानी पहनती हैं ये बेशकीमती हार, कीमत इतनी कि बन जाएं The Kerala Story जैसी 5 फिल्में

Published : May 31, 2023, 01:41 PM ISTUpdated : May 31, 2023, 02:44 PM IST
Isha ambani diamond necklace

सार

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। ईशा अंबानी के पास एक से बढ़कर एक बेशकीमती चीजें हैं, जिनमें से एक उनका डायमंड नेकलेस भी है। क्या आप जानते हैं उनके इस हार की कीमत कितनी है?

Isha Ambani Diamond Necklace Price: मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। ईशा अंबानी के पास एक से बढ़कर एक बेशकीमती चीजें हैं, जिनमें से एक उनका डायमंड नेकलेस भी है। ईशा अंबानी ने NMACC के उद्घाटन के मौके पर ये डायमंड नेकलेस पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

5 साल बाद ईशा अंबानी ने पहना ये खास नेकलेस

बता दें कि नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के उद्घाटन के दौरान ईशा अंबानी ने एक खास डायमंड नेकलेस पहना था। ईशा ने ये बेशकीमती नेकलेस 5 साल के बाद दूसरी बार पहना था। इससे पहले ईशा अंबानी ने इस नेकलेस को अपनी शादी के दौरान मेहंदी सेरेमनी में पहना था।

कितनी है Isha Ambani के डायमंड नेकलेस की कीमत

ईशा अंबानी के इस डायमंड नेकलेस की वास्तविक कीमत कोई नहीं जानता। लेकिन ज्वैलरी और डायमंड की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी के इस डायमंड नेकलेस की कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर है, जो कि रुपए में 164 करोड़ का है।

क्या है Isha Ambani के इस नेकलेस की खासियत

ईशा अंबानी के इस नेकलेस में बड़े अनकट डायमंड लगे हुए हैं, जिन्हें बेहद सुंदर तरीके से पिरोया गया है। ईशा अंबानी के इस बेस्पोक नेकलेस में करीब 50 बड़े अनकट डायमंड लगे हैं। ये हीरों का हार ईशा ने NMACC ओपनिंग में रेड कलर के वैलेंटिनो गाउन के साथ पहना था।

ईशा अंबानी के पास और कई कीमती हार

बता दें कि ईशा अंबानी के पास ऐसे कई कीमती हार हैं, जिनमें से एक सोना और पन्ना से बना रानी हार है। इस हार को ईशा अंबानी ने अपनी शादी के दिन पहना था। हालांकि, ईशा अंबानी की भाभी श्लोका मेहता को इससे कहीं ज्यादा कीमती नेकलेस गिफ्ट में मिला है।

नीता अंबानी ने बहू श्लोका मेहता को दिया था 500 करोड़ का हार

नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को एक डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है। कहा जाता है कि ये दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस है। वैसे, ईशा अंबानी के पास हीरों के हार के अलावा कई लग्जरी ब्रांड्स और हाई-प्रोफाइल डिजाइनर्स के कपड़ों से भरा वार्डरोब है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके डायमंड नेकलेस की ही होती है।

ये भी देखें : 

PHOTOS: ननद-भाभी बनने से पहले बचपन की दोस्त थीं ईशा अंबानी-श्लोका मेहता, आकाश की साली के साथ पढ़ी हैं ईशा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी