एंटीलिया का रहस्य: मुकेश अंबानी और उनका परिवार क्यों रहते हैं 27वीं मंजिल पर?

मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई स्थित अपने 27 मंजिला घर एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर रहता है। इसका कारण सिर्फ विलासिता नहीं, बल्कि बेहतर रोशनी, हवा और सुरक्षा भी है। 27वीं मंजिल पर जाने की अनुमति भी सीमित लोगों को ही होती है।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 4:38 AM IST

मुंबई. प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घर के रूप में जाना जाता है। एंटीलिया की कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी का पूरा परिवार इसी घर में रहता है। कुल 27 मंजिला इस घर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी 27वीं मंजिल पर रहते हैं।

एंटीलिया की 25वीं मंजिल पर नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और उनके बच्चे रहते थे। लेकिन कुछ साल पहले सभी 27वीं मंजिल पर शिफ्ट हो गए। 27वीं मंजिल पर सिर्फ मुकेश-नीता ही नहीं, बल्कि बेटा आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता, उनके दोनों बच्चे, और दूसरा बेटा अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट, सभी 27वीं मंजिल पर ही रहते हैं।

Latest Videos

27वीं मंजिल पर सभी के लिए अलग-अलग फ्लैट जैसा घर है। 27वीं मंजिल पर बड़े-बड़े कमरे हैं, यही वजह है कि अंबानी परिवार यहाँ रहना पसंद करता है। सबसे खास बात यह है कि 27वीं मंजिल पर प्राकृतिक रूप से हवा और रोशनी ज्यादा आती है। यह पहला और सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से भी 27वीं मंजिल को चुना गया है। 

27वीं मंजिल पर हर किसी को जाने की इजाजत नहीं है। अंबानी के घर में घुसने का मौका तो मिलता है, लेकिन 27वीं मंजिल पर जाने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है। कुल 4 लाख वर्ग फुट में फैले एंटीलिया में हर तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। सभी तरह की व्यवस्थाएं हैं। कुछ मंजिलें सिर्फ कार पार्किंग के लिए हैं। घर के अंदर 9 हाई स्पीड लिफ्ट (एलिवेटर) काम करते हैं।

एंटीलिया में स्विमिंग पूल, स्पा, योगा स्टूडियो सहित कई सुविधाएं हैं। एंटीलिया में कुल 600 कर्मचारी काम करते हैं। कर्मचारियों के रहने की भी व्यवस्था है। हेलीकॉप्टर उतरने के लिए 3 हेलीपैड हैं। 2008 में एंटीलिया का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 2010 में, यानी 2 साल में घर बनकर तैयार हो गया था। अटलांटिक महासागर में स्थित एक द्वीप के नाम पर ही मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम एंटीलिया रखा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट । CM Yogi Play Cricket
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक