मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज देगी 9 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड, जारी किए पहली तिमाही के नतीजे

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 21 जुलाई को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16,011 करोड़ रुपए रहा।

Relliance Industries Quarter Results: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 21 जुलाई को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16,011 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17,955 करोड़ रुपए रहा था। इस लिहाज से देखें तो पहली तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में 11% की गिरावट आई है।

Relliance Industries के रेवेन्यू में भी आई गिरावट

Latest Videos

अप्रैल-जून,2024 की तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व (Revenue) 2.07 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो 2022 में यह 2.19 लाख करोड़ रुपए था। यानी कंपनी के रेवेन्यू में भी जून तिमाही में 5.3% की गिरावट आई है। बता दें कि शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.19% की गिरावट के साथ 2536 रुपए पर बंद हुआ।

शेयरधारकों को प्रति शेयर 9 रुपए का डिविडेंड देगी Reliance

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 9 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इससे कंपनी के 36 लाख से ज्यादा निवेशकों को फायदा होगा। बता दें कि पिछली तिमाही यानी 2023 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 19,299 करोड़ रुपए रहा था।

रिलायंस के रिटेल और डिजिटल सर्विसेज में अच्छी ग्रोथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे भले ही थोड़े कममजोर हों, लेकिन कंपनी का रिटेल और डिजिटल सर्विस का बिजनेस अच्छी ग्रोथ कर रहा है। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 18.8 परसेंट उछलकर 2,448 परसेंट रहा। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू भी 19 परसेंट की तेजी के साथ 69,948 करोड़ रुपए, पहुंच गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 58,554 करोड़ रुपये था।

Reliance Jio का शुद्ध मुनाफा 12% बढ़ा

रिलायंस ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी जियो (Jio Digital) का शुद्ध मुनाफा सालाना (YoY) आधार पर 12% बढ़कर 4,863 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 4,335 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था। वहीं पिछले साल की आखिरी तिमाही में जियो का नेट प्रॉफिट 4,716 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार पर जियो के शुद्ध मुनाफे में 3.11% की ग्रोथ रही है।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों से बस एक कदम दूर, जानें लिस्ट में कहां हैं Adani

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts