शेयर बाजार धड़ाम, 900 अंक टूटा; जानें सरपट दौड़ रहे सेंसेक्स में आखिर क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट

Published : Jul 21, 2023, 03:54 PM ISTUpdated : Jul 21, 2023, 04:37 PM IST
Share market Crash

सार

सरपट भाग रहे भारतीय शेयर बाजार आज अचानक धड़ाम हो गए। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 21 जुलाई को 30 शेयरों वाले BSE सेंसेक्स में 887 अंकों कि गिरावट दर्ज की गई। आखिर क्यों बाजार में आई इतनी बड़ी गिरावट, जानते हैं। 

Share Market Update: पिछले कुछ दिनों से सरपट भाग रहे भारतीय शेयर बाजार आज अचानक धड़ाम हो गए। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 21 जुलाई को 30 शेयरों वाले BSE सेंसेक्स में 887 अंकों कि गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी भी 234 अंकों की गिरावट के साथ 19745 पर क्लोज हुआ। आखिर क्या रही शेयर बाजार में गिरावट की वजह, आइए जानते हैं।

Infosys के खराब नतीजे

शेयर बाजार में आज गिरावट की सबसे बड़ी वजह आईटी सेक्टर का खराब परफॉर्मेंस रहा। IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) के खराब तिमाही नतीजों के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ गया। इन्फोसिस के शेयर में जमकर बिकवाली देखी गई और कमजोर रिजल्ट की वजह से ये 8.18% की गिरावट के साथ 1330 के स्तर पर बंद हुआ।

Infosys के नतीजे से निराश हुए निवेशक

इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2023-2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में 5,945 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5,362 करोड़ रुपए रहा था। यानी साल-दर-साल आधार पर इसमें 10.9% की ग्रोथ आई है। हालांकि, इन्फोसिस के तिमाही नतीजों से निवेशक खुश नहीं हैं। ग्लोबल लेवल पर आर्थिक बाधाओं के बीच कारोबार में उल्लेखनीय मंदी को देखते हुए जून तिमाही में इन्फोसिस की आय क्रमिक आधार पर कम रही है। साथ ही इन्फोसिस ने अपने ग्रोथ अनुमान को घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है, जबकि इससे पहले ग्रोथ अनुमान 4 से 7 प्रतिशत था।

ये दिग्गज IT शेयर भी हुए धड़ाम

इन्फोसिस के अलावा कई बड़े आईटी शेयरों में भी भारी गिरावट का रुख देखा गया। टेक महिन्द्रा का शेयर 4.62% की गिरावट के साथ 1195, HCL Tech का शेयर 3.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1115 और Wipro का शेयर 3.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 404 रुपए पर बंद हुआ। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का शेयर भी 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3369 रुपए पर बंद हुआ।  

ये भी देखें :

मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों से बस एक कदम दूर, जानें लिस्ट में कहां हैं Adani

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें