अभी से कर लें पैसों का इंतजाम, अगले हफ्ते ओपन हो रहा Yatharth Hospital का IPO

Published : Jul 21, 2023, 11:06 AM ISTUpdated : Jul 21, 2023, 11:29 AM IST
Yatharth Hospital IPO

सार

अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में पैसा न लगाकर आईपीओ के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। अगले हफ्ते 26 जुलाई को एक और कंपनी का आईपीओ दस्तक देने वाला है। जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स। 

Yatharth Hospital IPO: अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में पैसा न लगाकर आईपीओ के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। अगले हफ्ते 26 जुलाई को एक और कंपनी का आईपीओ दस्तक देने वाला है। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital IPO) का ये आईपीओ 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई के बीच ओपन रहेगा। यानी निवेशक इसमें तीन दिनों तक पैसा लगा सकते हैं।

कितना है Yatharth Hospital IPO का प्राइस बैंड?

यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 285 से 300 रुपए के बीच तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 50 शेयरों का है। यानी अगर आप इसके अपर बैंड 300 रुपए पर एक लॉट खरीदते हैं तो आपको 15000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट ले सकते है। यानी उन्हें इसके लिए 1,95000 रुपए खर्च करने होंगे।

कब होगा Yatharth Hospital IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा। वहीं जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होते, उनके खाते में रिफंड 3 अगस्त तक पहुंच जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में 4 अगस्त को इन्हें क्रेडिट कर दिया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 7 अगस्त को होगी। बता दें कि इस इश्यू के जरिए 686.55 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों की नीलामी मंगलवार यानी 25 जुलाई से शुरू होगी।

यथार्थ हॉस्पिटल के बारे में

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर की शुरुआत 2008 में हुई थी। ये कंपनी मल्टीकेयर हॉस्पिटल चेन चलाती है। दिल्ली एनसीआर में ही इसके 3 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स हैं। ये अस्पताल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में हैं। कंपनी के पास मध्यप्रदेश के ओरछा में 305 बेड का एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। कंपनी की कुल बेड कैपेसिटी 1405 बेड की है। वहीं, इसके पास 609 डॉक्टर्स की टीम है।

पिछले साल कंपनी का मुनाफा 65.77 करोड़ रुपए

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए यथार्थ अस्पताल ने 523.10 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के साथ 65.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 44.16 करोड़ रुपए और कुल राजस्व 402.59 करोड़ रुपए रहा था।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों से बस एक कदम दूर, जानें लिस्ट में कहां हैं Adani

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार
RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?