Mukesh-Nita Ambani Wedding Anniversary: मुकेश को पहली नजर में देख क्यों चौंकी नीता, किस बात पर हुईं फिदा

सार

Mukesh-Nita Ambani Marriage Anniversary: मुकेश और नीता अंबानी की शादी को 40 साल हो गए हैं। दोनों 8 मार्च, 1985 को शादी के बंधन में बंधे थे। 

Mukesh-Nita Ambani Wedding Anniversary: भारत के सबसे धनी शख्स मुकेश अंबानी की जिंदगी के बारे में वैसे तो लोगों को काफी कुछ पता है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ, खासकर लव स्टोरी से जुड़ी जानकारी कम ही लोगों को मालूम है। मुकेश-नीता अंबानी की शादी लव कम अरेंज मैरिज थी। दोनों की पहली मुलाकात और मुकेश को देख नीता अंबानी का रिएक्शन बेहद चौंकाने वाला था। जानते हैं, आखिर क्यों मुकेश अंबानी को पहली नजर में देखते ही चौंक गई थीं नीता..

नीता ने बजाई बेल...सामने खड़े थे मुकेश अंबानी

नीता अंबानी भले ही आज देश के सबसे अमीर घराने की बहू हैं, लेकिन मायके की तरफ से वो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है। मुकेश अंबानी से उनकी पहली मुलाकात धीरुभाई के घर पर हुई थी। जब वो मुकेश से मिलने पहुंचीं तो उन्हें देखकर दंग रह गईं। दरअसल, बेल बजाने पर घर का दरवाजा मुकेश ने ही खोला था। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट मुकेश बेहद साधारण लग रहे थे, जिसे देखकर नीता को यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने अमीर आदमी का बेटा इतना सिम्पल भी हो सकता है।

Latest Videos

नीता को देखते ही धीरुभाई-कोकिलाबेन ने मान लिया था अपनी बहू

मुकेश अंबानी के माता-पिता ने नीता को पहली नजर में देखते ही अपनी बहू मान लिया था। नीता एक ट्रेंड डांसर हैं। जब वे 20 साल की थीं, तो उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में एक कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देन के लिए सेलेक्ट किया गया। इस कार्यक्रम में रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। जैसे ही उनकी नजर नीता पर पड़ी उन्होंने मन ही मन अपने बड़े बेटे के लिए उन्हें पसंद कर लिया।

नीता को देखते ही बोले- हाय! मैं मुकेश हूं..

कल्चरल प्रोग्राम में नीता की परफॉर्मेंस देखने के बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता और उनके पिता को अपने ऑफिस में बुलाया। इस दौरान धीरूभाई ने नीता से कई सवाल पूछे। बाद में नीता का मन जानने के लिए कहा- क्या तुम मेरे बेटे से मिलना चाहोगी। हां कहने पर नीता एक दिन उनके घर पहुंचीं। बेल बजाने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला तो सामने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने एक शख्स खड़ा था। उसने नीता की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा, "हाय! मैं मुकेश हूं।" इतने अमीर आदमी के बेटे की इस सादगी को देख नीता एक पल के लिए तो चौंक गईं। बता दें कि बाद में कई मुलाकातों के बाद नीता ने मुकेश अंबानी से शादी का फैसला किया और दोनों ने 8 मार्च, 1985 को शादी कर ली।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात