
Multibagger Penny Stocks: शेयर बाजार में कमाई का सपना हर निवेशक देखता है, लेकिन बहुत कम स्टॉक्स ऐसे होते हैं, जो जिंदगी बदल दें। ऐसा ही एक नाम V2 Retail है। कभी सिर्फ 7 रुपए के आसपास मिलने वाला यह शेयर आज हजारों रुपए पर ट्रेड कर रहा है और लंबे समय तक भरोसा रखने वाले निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। इस शेयर में महज 1 लाख रुपए लगाने वालों की वैल्यू आज 3 करोड़ से ज्यादा है। जानिए इस पेनी मल्टीबैगर स्टॉक की रिटर्न स्टोरी...
V2 रिटेल भारत की तेजी से बढ़ती रिटेल कंपनियों में गिनी जाती है। कंपनी कपड़े और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है और छोटे शहरों से लेकर बड़े बाजारों तक अपनी मजबूत मौजूदगी बना चुकी है। बीते कुछ सालों में कंपनी के बिजनेस में लगातार ग्रोथ दिखी, जिसका सीधा असर इसके शेयर प्राइस पर पड़ा। मार्च 2023 के बाद से V2 Retail के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस दौरान बाजार में कई बार गिरावट आई, लेकिन यह शेयर बिना किसी बड़े करेक्शन के आगे बढ़ता रहा। नतीजा यह रहा कि स्टॉक ने करीब 3,421% का शानदार रिटर्न दे दिया।
पिछले 25 महीनों में शेयर ज्यादातर समय हरे निशान में बंद हुआ। जून 2024 में इसमें करीब 44% की उछाल आई, जबकि दिसंबर 2024 में यह 28% चढ़ा। हाल ही में शेयर ने ₹2,500 का आंकड़ा भी पार कर लिया और नया रिकॉर्ड बना दिया। शेयर की तेजी ने कंपनी की वैल्यू भी आसमान पर पहुंचा दी। आज V2 रिटेल का मार्केट कैप करीब ₹8,869 करोड़ हो चुका है, जो इसे रिटेल सेक्टर के मजबूत खिलाड़ियों में शामिल करता है।
लॉन्ग टर्म में देखें तो यह शेयर और भी ज्यादा चौंकाने वाला है। पिछले 12 सालों में शेयर ने 8 साल पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं। इनमें से चार साल ऐसे रहे जब इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया। साल 2024 सबसे शानदार रहा, जब शेयर करीब 464% चढ़ा। 2013 में जो शेयर ₹7.35 पर मिल रहा था, वही बुधवार को ₹2,400 रुपए पर बंद हुआ। यानी इस दौरान शेयर ने 33,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
अगर किसी निवेशक ने 12 साल पहले इस शेयर में सिर्फ ₹1 लाख लगाए होते और आज तक होल्ड किया होता, तो उसकी वैल्यू करीब ₹3.30 करोड़ हो चुकी होती। यही वजह है कि V2 Retail को हाल के सालों का सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर माना जा रहा है। इस शेयर की खास बात यह भी है कि इसमें रिटेल निवेशकों की भागीदारी काफी ज्यादा है। कंपनी में करीब 34.4% हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास है। इनमें से करीब 40 हजार निवेशक ऐसे हैं, जिनका निवेश ₹2 लाख तक का है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News