Multibagger Stock: 3 साल में 168 गुना रिटर्न! शेयर है या लॉटरी की दुकान

Published : Jul 14, 2025, 10:03 PM IST
Multibagger share aayush wellness

सार

Multibagger Stock: आयुष वेलनेस के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹1.50 के शेयर ने ₹247 का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे निवेशकों को 168 गुना रिटर्न मिला है।

Multibagger Share Story: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार 14 जुलाई को सेंसेक्स 247 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 67 अंक टूटकर बंद हुआ। हालांकि, गिरे बाजार में भी आयुष वेलनेस के स्टॉक में पिछले कई दिनों से तेजी देखी जा रही है। इस स्टॉक ने पिछले तीन साल में निवेशकों पर जमकर धन बरसाया है। जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।

1.50 रुपए वाला शेयर पहुंचा 247 के पार

आयुष वेलनेस के शेयर की कीमत 3 साल पहले यानी 15 जुलाई 2022 को महज 1.47 रुपए के आसपास थी। यानी उस वक्त किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का भी निवेश किया होगा तो उसे 68027 शेयर मिले होंगे। वहीं, आज की डेट में उन शेयरों की वैल्यू बढ़कर 1.68 करोड़ रुपए हो चुकी है।

₹40 से ₹200 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में लगाया पैसों का अंबार

दादा का मजाक बना पोती के लिए वरदान! पलक झपकते कैसे पलटी किस्मत

तीन साल में दिया 168 गुना रिटर्न

आयुष वेलनेस के स्टॉक ने पिछले तीन साल में निवेशकों को 168 गुना रिटर्न दिया है। सोमवार 14 जुलाई को स्टॉक ने अपना नया 52 वीक हाइएस्ट बनाते हुए 247.10 का लेवल छुआ। इस स्टॉक का 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 16.80 रुपए का है। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में तूफानी तेजी की बदौलत कंपनी का कुल मार्केट कैप 1202 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।

पिछले एक साल में दिया 1250% रिटर्न

Aayush Wellness के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान करीब 1250% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 2025 की शुरुआत स्टॉक के लिए अच्छी नहीं थी और जनवरी के महीने में स्टॉक 50 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया था 1 जनवरी को स्टॉक जहां 122 रुपए के लेवल पर था, वहीं, 29 जनवरी तक ये गिरकर 54 रुपए तक पहुंच गया था। लेकिन बाद में शानदार रिकवरी देखने को मिली और मई 2025 में ये 100 रुपए के ऊपर निकल गया। इसके बाद तो इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 10 जून तक स्टॉक 150 रुपए का लेवल पार करते हुए 10 जुलाई तक 232 रुपए के पार पहुंच गया।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन