दादा का मजाक बना पोती के लिए वरदान! पलक झपकते कैसे पलटी किस्मत
Investors Success Story: कहते हैं, जब किस्मत साथ देती है तो पैसा आने के रास्ते अपने आप बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बेंगलुरू की रहने वाली एक महिला के साथ, जो बिना शेयर खरीदे ही रातोंरात करोड़पति बन गई। है ना दिलचस्प किस्सा..आइए जानते हैं।

अगर आपने किसी कंपनी के शेयर खरीद रखे हैं और अचानक उसकी कीमत बढ़ती है तो आपको तगड़ा मुनाफा होता है। लेकिन कभी आपने सोचा कि बिना शेयर लिए किसी शख्स पर अचानक पैसों की बारिश होने लगे।
जी हां, ऐसा हुआ है बेंगलुरू की रहने वाले एक महिला के साथ, जिसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके दादा द्वारा किया गया सालों पुराना काम पोती के लिए वरदान बनकर आनेवाला है।
दरअसल, बेंगलुरू की रहने वाली प्रिया शर्मा के दादा मुंबई में एक बिजनेसमैन थे। 2004 में उन्होंने किसी दोस्त के कहने पर यूं ही L&T कंपनी के 500 शेयर खरीद लिए और भूल गए।
इसी बीच, कोरोना के दौरान 2020 में प्रिया के दादा का निधन हो गया। बाद में जब वो उनके मुंबई वाले घर पहुंची तो वहां कुछ पुराने दस्तावेज ढूंढते समय दादाजी द्वारा खरीदा गया शेयर सर्टिफिकेट मिला। प्रिया ने इस सर्टिफिकेट को लेकर लीगल एक्सपर्ट्स से बात की।
बाद में लीगल एडवाइजर की सलाह पर प्रिया ने L&T कंपनी में शेयर सर्टिफिकेट को लेकर बात की। चूंकि 20 साल पुराना मामला था, ऐसे में कई औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कंपनी ने फाइनली मामले का हल निकाला।
20 साल पहले प्रिया के दादाजी द्वारा खरीदे गए उन 500 शेयरों की कीमत बोनस और स्टॉक स्प्लिट के बाद 9 गुना बढ़कर 4500 तक पहुंच चुकी थी।
ऐसे में कंपनी ने 2020 में एलएंडटी के शेयर की कीमत के हिसाब से प्रिया को 4500 शेयरों का पेमेंट किया, जो करीब 1.72 करोड़ रुपए था।
इस तरह दादाजी द्वारा हंसी-मजाक में खरीदे गए शेयरों ने पोती को अनजाने में ही सही रातोरात करोड़पति बना दिया।