बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹28 का शेयर ₹600 के करीब पहुंच चुका है, जिससे निवेशकों को 21 गुना तक रिटर्न मिला है। हाल ही में मिले ₹1089 करोड़ के ऑर्डर के बाद शेयर में तेजी देखी का माहौल दिख रहा है।
Multibagger Stock Stories: डाइवर्सिफाइ सेक्टर की कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में पिछले कुछ दिनों से तूफानी तेजी दिख रही है। 5 दिसंबर को भी स्टॉक करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एक समय इसका स्टॉक 608 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में हल्की मुनाफावसूली के चलते 594 पर क्लोज हुआ। बता दें कि हाल ही में इस कंपनी को 1089 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर रॉकेट बना हुआ है। वैसे, इस शेयर ने अपने ऑलटाइम लो लेवल से अब तक निवेशकों को करीब 21 गुना रिटर्न दिया है।
Bondada Engineering के शेयर की कीमत एक वक्त पर 28.50 रुपए थी। ये इस स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल भी है। वहीं, 5 दिसंबर को स्टॉक 594.45 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका है। यानी लो लेवल पर अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 50,000 रुपए भी लगाए होते तो आज उसकी रकम बढ़कर 10 लाख रुपए से ज्यादा होती।
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेर ने पिछले 11 महीने में निवेशकों को 613 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इस स्टॉक ने करीब 60% का रिटर्न दिया है। कंपनी को बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से करीब 1089 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी बिहार में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा इलेक्ट्रिक पोल्स पर स्मार्ट सोलर लाइट लगाने और उसके मेंटेनेंस का काम करेगी।
Bondada Engineering का कुल मार्केट कैप 6420 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 753.98 रुपए है, जबकि लो लेवल 74.01 रुपए का है। बोंडाडा इंजीनियरिंग एक इंफ़्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो टेलीकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनियों को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) जैसी सर्विस प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा, यह कंपनी ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विस भी देती है। बोंडाडा इंजीनियरिंग की स्थापना साल 2012 में हुई थी।
ये भी देखें:
सोने से भी तेज! वो शेयर जिसने 2 साल में बनाया करोड़पति, दिया 13 गुना रिटर्न
अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा! 6% उछला इस कंपनी का शेयर तो किसने कहा-लूट लो