सार

Zomato के शेयर ने गुरुवार 5 दिसंबर को नया 52 वीक हाइस्ट लेवल बनाया। स्टॉक 6% की तेजी के साथ एक समय 300 के पार निकल गया। ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक को ख़रीदने की सलाह दी है।

Zomato Share Price Today: गुरूवार 5 दिसंबर को शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में अचानक तूफानी तेजी का दौर दिखा। सेंसेक्स जहां 1200 अंक उछल गया है तो निफ्टी में भी 350 प्वाइंट की बढ़त है। इस दौरान फूड एग्रीगेटर कंपनी Zomato के शेयर में भी खासी तेजी दिखी और एक समय ये 300 रुपए के लेवल को भी पार कर गया। जोमैटो में इस तेजी के बाद कई ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Zomato के शेयर में दिखी 6% से ज्यादा की तेजी

गुरुवार को जोमैटो के शेयर ने अपना नया 52 वीक हाइएस्ट लेवल छुआ। एक समय स्टॉक 6% से ज्यादा तेजी के साथ 304.65 रुपए के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली दिखी और फिलहाल शेयर 300 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

ब्रोकरेज फर्म्स ने दी Zomato को खरीदने की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 370 रुपए दिया है। ब्रोकर हाउस को लगता है कि भारत में क्विक कॉमर्स सेगमेंट में ग्रोथ के काफी चांस है और जोमैटो इस फील्ड में टॉप पर है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने भी जोमैटो को लेकर 355 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Swiggy के शेयर में भी 5.5 प्रतिशत की तेजी

5 दिसंबर को सिर्फ जोमैटो के शेयर में ही तेजी नहीं दिखी बल्कि एक और क्विक कॉमर्स फूड डिलिवरी कंपनी Swiggy का स्टॉक भी साढ़े 5 प्रतिशत उछला। एक समय स्विगी का शेयर 576.70 रुपए के लेवल तक पहुंच गया, जो कि इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल भी है। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के चलते फिलहाल ये 545 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। बता दें कि स्विगी का कुल मार्केट कैप 1,22,263 करोड़ रुपए है।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें: 

3 साल में 1 LAKH के बना दिए ढाई करोड़, शेयर जिस पर यूं ही जान नहीं छिड़कते लोग

लिस्टिंग पर दिया झटका, फिर ऐसा मूड में आया शेयर कि अब तक झूम रहे पैसा लगाने वाले