सार

Ethos Limited के शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया, लेकिन बाद में ढाई साल में ही इन्वेस्टर्स की रकम साढ़े तीन गुना कर दी। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 105% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock Stories: शेयर मार्केट में सही स्टॉक की पहचान कर धैर्य के साथ पैसा लगाया जाए तो नुकसान होने की संभावना बेहद कम रहती है। खासकर किसी भी शेयर के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों तो इस बात को लेकर पूरी तरह बेफिक्र रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ, जब स्टॉक ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को जोर का झटका धीरे से दिया। इन्हीं में से एक स्टॉक है Ethos Limited का। हालांकि, लिस्टिंग के गम को भुला दिया जाए तो इसी शेयर ने बाद में निवेशकों को मालामाल भी किया है।

लिस्टिंग पर कराया 8.50 प्रतिशत का नुकसान

Ethos Limited का आईपीओ 18 से 20 मई, 2022 के बीच ओपन हुआ था। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 836 से 878 रुपए के बीच रखा था। हालांकि, 30 मई 2022 को जब शेयर की लिस्टिंग हुई तो निवेशकों के पैरों तले मानो जमीन ही खिसक गई। अपर प्राइस बैंड यानी 878 रुपए पर बोली लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर ही 76 रुपए का नुकसान हुआ और पहले दिन स्टॉक 802 रुपए पर क्लोज हुआ।

ढाई साल में ही साढ़े 3 गुना कर दिया पैसा

लिस्टिंग पर घाटा करने वाले Ethos Limited के स्टॉक ने उन निवेशकों को कतई निराश नहीं किया जिन्होंने इस शेयर पर पूरा भरोसा दिखाया। यही वजह है कि सिर्फ ढाई साल में ही इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम साढ़े तीन गुना कर दी। फिलहाल स्टॉक 3165 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

1 साल में दिया 105% से ज्यादा का रिटर्न

इथोस लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में 105% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। यही वजह है कि कुछ ब्रोकरेज फर्म ने इस पर 3600 रुपए का टारगेट दिया है। Ethos Limited के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल देखें तो ये 3524.95 रुपए तक जा चुका है। वहीं, 52 सप्ताह के निचले लेवल पर स्टॉक 1783 रुपए तक आ चुका है।

क्या करती है Ethos Limited

इथोस लिमिटेड का मार्केट कैप फिलहाल 7,749 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर से जुड़ी ये कंपनी ज्यादातर घड़ियों और एक्सेसरीज का काम करती है। ये भारत में सबसे बड़ी लग्जरी और प्रीमियम घड़ी रिटेलर है। कंपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फिजिकल स्टोर के जरिये प्रीमियम लग्जरी घड़ियां डिलिवर करती है। कंपनी के वॉच पोर्टफोलियो में ओमेगा, IWC शैफहॉसन, जैगर लेकॉल्टर, पैनेराई, बुलगारी, एच. मोजर एंड सी, राडो, लॉन्गिंस, बॉम एंड मर्सिएर, ओरिस एसए, कोरम, कार्ल एफ. बुचरर, टिसोट, रेमंड वील, लुइस मोइनेट और बाल्मैन सहित 50 प्रीमियम ब्रांड हैं।

भारत के 17 से ज्यादा शहरों में कंपनी के 50 स्टोर

कंपनी के भारत के 17 शहरों में 50 फिजिकल रिटेल स्टोर हैं जिनमें नई दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुड़गांव, गुवाहाटी, लुधियाना, नागपुर, नोएडा, पुणे और ठाणे शामिल हैं।

ये भी देखें: 

3 साल में 1 LAKH के बना दिए ढाई करोड़, शेयर जिस पर यूं ही जान नहीं छिड़कते लोग

5 मिनट में छाप दिए 200 करोड़, इस शख्स ने 1 झटके में हिला दिया पूरा स्टॉक मार्केट