सोने से भी तेज! वो शेयर जिसने 2 साल में बनाया करोड़पति, दिया 13 गुना रिटर्न

Published : Dec 05, 2024, 03:35 PM IST
Vijay kedia share market success story

सार

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने पिछले दो सालों में निवेशकों को सोने से भी ज़्यादा रिटर्न दिया है। जून 2022 में ₹55 के निचले स्तर से, शेयर की कीमत बढ़कर ₹721 हो गई है, जिससे निवेशकों का पैसा 13 गुना बढ़ चुका है।

बिजनेस डेस्क। सोने में निवेश को लोग सबसे ज्यादा सेफ और रिटर्न देनेवाला इन्वेस्टमेंट मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं गोल्ड ज्वैलरी का काम करने वाली एक कंपनी ने पिछले 2 साल में सोने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। इसे स्टॉक का नाम है Kalyan Jewellers. कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने पिछले दो साल में निवेशकों की रकम 13 गुना बढ़ा दी है।

2 साल पहले 55 रुपए थी शेयर की कीमत

जून 2022 में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत 55 रुपए पहुंच गई थी। ये स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल है। अगर किसी निवेशक ने इस स्तर पर 10 लाख रुपए के शेयर खरीदे होंगे और अपनी पोजिशन को अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 1.31 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी इसमें 10 लाख रुपए का निवेश करने वाला शख्स अब करोड़पति बन चुका है।

गहने बनाने वाली कंपनी के शेयर ने दिया सोने से ज्यादा रिटर्न

किसी शख्स ने अगर जून, 2022 में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में 10 लाख की रकम लगाई होगी तो अब उसका पैसा 1.30 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, उसी समय किसी ने सोने में 10 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी रकम अभी 15.40 लाख रुपए ही हुई है। बता दें कि जून, 2022 में सोने की कीमत 51000 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। यानी 10 लाख की रकम में 200 ग्राम सोना आया होगा। वहीं, अब गोल्ड 77,000 रुपए है। यानी दो साल में सोने में निवेश की गई 10 लाख की रकम में सिर्फ 5.40 लाख की फायदा ही हुआ।

786 रुपए तक जा चुका Kalyan Jewellers का शेयर

गुरुवार 5 दिसंबर को कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की कीमत 721 रुपए के आसपास है। हालांकि, कारोबार के दौरान एक समय ये 724 रुपए के लेवल तक भी पहुंच गया था। वहीं, स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 786.25 रुपए, जबकि लो लेवल 311 रुपए का है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 74,273 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। इसका आईपीओ मार्च, 2021 में आया था।

ये भी देखें : 

अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा! 6% उछला इस कंपनी का शेयर तो किसने कहा-लूट लो

लिस्टिंग पर दिया झटका, फिर ऐसा मूड में आया शेयर कि अब तक झूम रहे पैसा लगाने वाले

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी