3 साल में दे डाला 8300% का रिटर्न, शेयर नहीं पैसा छापने की मशीन है ये Stock

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तीन साल में 84 गुना रिटर्न देने वाला यह शेयर अब अपने निवेशकों को जल्द बोनस और स्टॉक स्प्लिट के जरिये भी तगड़ा मुनाफा कराने वाला है।जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट।

बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ साल में शेयर बाजार ने निवेशकों को खूब मालामाल किया है। कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने तो मानों इन्वेस्टर्स के मन की मुराद ही पूरी कर दी। इन्हीं में से एक शेयर है भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का। इस स्टॉक ने पिछले तीन साल में निवेशकों की रकम 84 गुना तक बढ़ा दी है। कंपनी जल्द ही शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर के अलावा स्टॉक स्पिलट करने जा रही है।

तीन साल पहले महज 14 रुपए थी शेयर की कीमत

Bharat Global Developers के शेयर की कीमत तीन साल पहले यानी दिसंबर, 2021 में महज 14 रुपए थी। वहीं, अब ये स्टॉक 1183 रुपए तक पहुंच चुका है। यानी उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1,00000 रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा तो आज की तारीख में उसकी रकम 84 लाख रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

Latest Videos

3 साल में दिया 8350% से ज्यादा का रिटर्न

Bharat Global Developers के स्टॉक ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 8353% रिटर्न दिया है। शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल 6.90 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 45.70 रुपए है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1702.95 रुपए है। बता दें कि इस स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन जिन निवेशकों का शेयर में लॉन्गटाइम इन्वेस्टमेंट है, उन्हें जबर्दस्त मुनाफा हुआ है।

जानें बोनस शेयर और स्टॉक स्पिलट के लिए रिकॉर्ड डेट

भारत ग्लोबल डेवलपर्स का बोर्ड शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्पिलट करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर तय की है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। मतलब शेयरहोल्डर्स को हर 10 शेयर के बदले 8 नए शेयर मिलेंगे, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपए होगी। इसके साथ ही 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्पिलट भी किया जाएगा, जिसमें 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी शेयर को अब 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में डिवाइड किया जाएगा।

क्या करती है भारत ग्लोबल डेवलपर्स

फिलहाल भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का कुल मार्केट कैप 11,984 करोड़ रुपए है। कंपनी प्रॉपर्टीज की खरीद-बिक्री के अलावा रीसेल का काम करती है। इसके अलावा बिल्डिंग, रोड और बड़े-बड़े ऑफिस के कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट के काम में भी एक्टिव है।

ये भी देखें : 

कहानी उस शेयर की, जिसने बोनस से ही बना दिया अरबपति...दे चुका 22 गुना रिटर्न

8 पैसे वाला शेयर काट रहा गदर, देखते-देखते 42 गुना हुई निवेशकों की रकम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts