सॉलिड निकला 7 रुपए वाला स्टॉक, सालभर में दिया 1700% का जबरदस्त रिटर्न

Published : Dec 14, 2024, 05:08 PM IST
Investor

सार

एक स्माल कैप कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 7 रुपए से शेयर 2 हजार रुपए पार पहुंच गया है। अभी भी इस शेयर में तेजी की संभावना है। हाल ही में शेयर 10 टुकड़ों में बांटा गया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई पेनी स्टॉक्स ने कुछ ही सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अभी यह शेयर 10 गुना सस्ता हो गया है लेकिन एक समय इसकी कीमत सिर्फ 7 रुपए से 2,000 पार पहुंच गई थी। यह शेयर एराया लाइफस्पेसेस (Eraaya Lifespaces) का है। इस स्माल कैप कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरों को 10:1 में स्पिलिट का ऐलान किया है। मतलब हर शेयर 10 गुना सस्ता हो गया है। कंपनी की एबिक्सकैश (EbixCash) को पीएसयू ITI लिमिटेड ने अपना टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया है। जिसके बाद शेयरों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है।

क्या है नई डील 

एराया लाइफस्पेसेस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के तहत आने वाली आईटीआई लिमिटेड ने एबिक्सकैश को अपनी MeitY-एंपैनल्ड डेटा सेंटर-1 को ऑपरेट करने और मैनेजमेंट के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर चुना है। यह करार 5 साल के लिए है। इसकी वैल्यू 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

एराया लाइफस्पेसेस शेयर प्राइस

एराया लाइफस्पेसेस का शेयर (Eraaya Lifespaces Share Price) शुक्रवार, 13 दिसंबर को 2.55% गिरकर 166.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 115% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक यह 1,300% का मुनाफा दे चुका है। एक साल में शेयर का रिटर्न 1,710% रहा है।

7 रुपए से 2,000 रुपए पहुंच गया था शेयर

इराया लाइफस्पेस का शेयर 8 नवंबर 2024 को 2,175 रुपए पर था। 7 अक्टूबर 2024 को इसकी कीमत 3,169 रुपए थी, जो इंट्रा डे पर इसका हाई भी था। स्टॉक स्प्लिट के बाद इसके शेयर करीब 10 गुना तक सस्ते हो गए हैं। एक साल पहले यह शेयर केवल 37 रुपए का था, जबकि पांच साल पहले इसकी कीमत मात्र 7.58 रुपए थी। इस हिसाब से 5 साल में इराया लाइफस्पेस के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 39,000% का बेहतरीन रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी ने तब सिर्फ एक लाख रुपए इस शेयर में लगा दिए होते तो आज वो बढ़कर करीब 4 करोड़ रुपए हो गई होती।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

8 पैसे वाला शेयर काट रहा गदर, देखते-देखते 42 गुना हुई निवेशकों की रकम 

 

इस शेयर में अभी जान है! 1 साल में पैसा डबल, अब 13% चढ़ा, कीमत सिर्फ 15 रुपए

 

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी