महालक्ष्मी रबटेक के शेयर ने 5 दिनों में निवेशकों को 100% का रिटर्न दिया है। 3 रुपए से शुरू होकर यह शेयर 300 रुपए के पार पहुंच गया है, जिससे निवेशक मालामाल हो गए हैं।
बिजनेस डेस्क : वोलाटाइल बाजार में एक शेयर जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 5 दिनों के अंदर ही यह निवेशकों को 100% का रिटर्न दे चुका है। एक समय ऐसा भी था, जब इस शेयर की कीमत महज 3 रुपए थी। आज यह 300 रुपए के पार पहुंच गया है। यह महालक्ष्मी रबटेक कंपनी का शेयर (Mahalaxmi Rubtech Share) है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 13 दिसंबर को यह शेयर 9.63% चढ़कर 309.98 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले शेयर की कीमत 311.10 रुपए के लेवल पर भी पहुंची, जो इसका 52 वीक हाई है।
महालक्ष्मी रबटेक कंपनी का शेयर पिछले पांच दिनों से गजब की तेजी से भाग रहा है। 5 ट्रेडिंग सेशन में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इस दौरान 100%का रिटर्न दे चुका है। 6 दिसंबर 2024 को इस शेयर का भाव सिर्फ 155.60 रुपए था। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 140 रुपए है।
17 दिसंबर 2004 को महालक्ष्मी रबटेक के शेयर की कीमत (Mahalaxmi Rubtech Share Price) केवल 3.32 रुपए थी, जो अब 311.10 रुपए पर पहुंच चुकी है। पिछले 20 साल में इसमें पैसा लगाने वालों को 9,268% का जोरदार रिटर्न मिला है। मतलब अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में अच्छा पैसा लगाया होता तो आज वह मालामाल हो गया होता। इस पेनी स्टॉक का रिटर्न धांसू रहा है।
महालक्ष्मी रबटेक लिमिटेडके शेयरों ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान 820% तक शेयर उछले हैं। 13 दिसंबर 2019 को एक शेयर का भाव 33.80 रुपएथे। चार साल में कंपनी के शेयर 643% का रिटर्न दे चुके हैं। 18 दिसंबर 2020 को एक शेयर 41.85 रुपए पर था। इस शेयर का तीन साल का रिटर्न 422% का है। तब एक शेयर की प्राइस 59.60 रुपए थी।
क्या करती है कंपनी
महालक्ष्मी रबटेक लिमिटेड (Mahalaxmi Rubtech Ltd) ट्रेडिशनल टेक्सटाइल्स, पॉलिमर बेस्ड टेक्निकल टेक्सटाइल्स और रबड़ प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है। कंपनी का मार्केट कैप (Mahalaxmi Rubtech Market Cap) 330 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
8 पैसे वाला शेयर काट रहा गदर, देखते-देखते 42 गुना हुई निवेशकों की रकम
इस शेयर में अभी जान है! 1 साल में पैसा डबल, अब 13% चढ़ा, कीमत सिर्फ 15 रुपए