कहानी उस शेयर की, जिसने बोनस से ही बना दिया अरबपति...दे चुका 22 गुना रिटर्न

Published : Dec 15, 2024, 12:20 PM IST
Wipro Stock Story

सार

विप्रो के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति ही नहीं, अरबपति भी बनाया है। ₹14 के निवेश से आज ₹1.10 करोड़ का रिटर्न! जानिए कैसे एक गांव के निवेशक को विप्रो ने बनाया अरबपति।

बिजनेस डेस्क। स्टॉक मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ाया है। लेकिन आज हम बात करेंगे उस शेयर की, जिसने सिर्फ बोनस और स्पिलट स्टॉक से निवेशकों को करोड़पति ही नहीं, बल्कि अरबपति भी बनाया है। ये स्टॉक है विप्रो लिमिटेड का। लिस्टिंग के बाद से अब तक ये शेयर निवेशकों की रकम 22 गुना बढ़ा चुका है।

कभी सिर्फ 14 रुपए थी विप्रो के शेयर की कीमत

विप्रो के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 14.24 रुपए है। यानी इस स्तर पर अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज उसकी कीमत बढ़कर 1.10 करोड़ रुपए हो चुकी है। हालांकि, ये रकम तो सिर्फ शेयर की कीमत बढ़ने से हुई। लेकिन स्टॉक कई बार बोनस शेयर और स्पिलट हो चुका है, जिससे आपके पास पड़े शेयरों की संख्या भी कई गुना हो चुकी होगी।

महाराष्ट्र के एक निवेशक को विप्रो ने बनाया अरबपति

महाराष्ट्र में जलगांव जिले के अमलनेर गांव के रहने वाले मोहम्मद अनवर अहमद को विप्रो के शेयर ने अरबपति बना दिया है। विप्रो कंपनी के मुखिया अजीम प्रेमजी के पिता ने 1947 में अमलनेर गांव से ही अपना बिजनेस शुरू किया था। अनवर अहमद ने 1980 में इस कंपनी के 100 शेयर खरीदे थे, जो कई बार बोनस और स्पिलट से बढ़कर 2019 में 2.56 करोड़ हो गए। इस हिसाब उनकी रकम बढ़कर 800 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। इतना ही नहीं, उन्होंने सिर्फ डिविडेंड से ही 170 करोड़ रुपए कमाए हैं।

309 रुपए पहुंचा Wipro का शेयर

बीते शुक्रवार को विप्रो कंपनी का शेयर मामूली तेजी के साथ 309.95 रुपए पर क्लोज हुआ। इस स्टॉक का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 369.93 रुपए है। वहीं, 52 वीक हाई 313.80 रुपए है। फिलहाल शेयर अपने सालभर के उच्चतम स्तर के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 3,24,416 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है। कंपनी मुख्यत: सॉफ्टवेयर और IT सेक्टर में काम करती है।

ये भी देखें: 

8 पैसे वाला शेयर काट रहा गदर, देखते-देखते 42 गुना हुई निवेशकों की रकम

35000 लगा इस बंदे ने 2 हफ्ते में छाप दिए 2600 करोड़, सच्चाई जान चकरा जाएगा दिमाग

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें