इसे कहते हैं छप्पड़फाड़ रिटर्न! 5 साल में 2800% चढ़ा शेयर, फिर भागने को तैयार

माणकसिया कोटेड मेटल्स के शेयर में भारी तेजी आई है। कंपनी के 134.55 करोड़ रुपए जुटाने के ऐलान के बाद निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शेयर ने 5 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क : पांच साल में छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाला एक मल्टीबैगर शेयर फिर भागने को तैयार है। एक खबर आने के बाद शेयर में तेजी नजर आ रही है। शुक्रवार को ही करीब 5 परसेंट का उछला आया। ये शेयर माणकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Manaksia Coated Metals & Industries Ltd) का है। शुक्रवार, 28 दिसंबर को 4.97% की तेजी के बाद शेयर 112.20 रुपए पर बंद हुआ। 831 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी के एक ऐलान के बाद स्टॉक्स में रैली देखने को मिल रही है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि शेयर अभी और भी ऊपर चढ़ सकता है। आइए जानते हैं शेयर में तेजी के पीछे का कारण और अब तक का रिटर्न...

क्यों भाग रहा शेयर 

माणकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक्सचेंज को जानकारी दी है कि 26 दिसंबर, 2024 को कंपनी बोर्ड ने 134.55 करोड़ रुपए प्रीफ्रेंशियल इश्यू से जुटाने को मंजूरी दे दी है। इस खबर के आने के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी आई। कंपनी ने बताया कि 65 रुपए के हिसाब से 2.07 करोड़ कंवर्टिबल वारेंट्स जारी किए जाएंगे। इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज कम करने और प्रोडक्शन बढ़ाने जैसे कामों में किया जाएगा।

Latest Videos

माणकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर की कीमत 

माणकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमत (Manaksia Coated Metals & Industries Share Price) अभी 112.20 रुपए है। पिछले कुछ समय में शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 114.95 रुपए और 52 वीक लो लेवल 28 रुपए है।

माणकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज शेयर का रिटर्न 

पिछले 6 महीने में माणकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 82% का शानदार रिटर्न दिया है। एक साल में निवेशकों को 280% का मुनाफा हुआ है। मतलब इस दौरान शेयर ने निवेश को करीब तीन गुना कर दिया है। पांच साल तक इस शेयर को होल्ड करने वाले निवेशकों को 2,800% से ज्यादा का रिटर्न मिला है।

तीन बार डिविडेंड बांट चुकी है कंपनी 

BSE के आंकड़ों के अनुसार, माणकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सितंबर तिमाही तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.19% और पब्लिक की हिस्सेदारी 30.81% थी। पिछले कुछ तिमाहियों से प्रमोटर्स और पब्लिक शेयर होल्डिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। कंपनी तीन बार डिविडेंड का तोहफा निवेशकों को दे चुकी है। कंपनी ने साल 2021 में 0.03 रुपए प्रति शेयर, 2023 में 0.03 रुपए प्रति शेयर और 2024 में 0.05 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

ये तीन शेयर हैं पास, तो नए साल में मौजां ही मौजां..खूब बरसेगा पैसा!

 

800% रिटर्न देने वाले शेयर ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही ताबड़तोड़ रिटर्न! 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arjun Rampal ने Baba Mahakal के दरबार में लगाई अर्जी #shorts
कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए