दनादन रिटर्न देने वाले 1 रुपए के शेयर पर लट्टू हुए निवेशक, खरीदने की होड़!

Published : Dec 28, 2024, 04:36 PM IST
Share Market

सार

एक पेनी स्टॉक में अचानक उछाल आया है। राइट्स इश्यू की घोषणा के बाद निवेशकों में खरीदारी की होड़ मच गई है। शेयर में पैसा लगाने वालों को बल्ले-बल्ले हो गई है।

बिजनेस डेस्क : कई पेनी स्टॉक्स का रिटर्न बेहद दमदार रहा है। एक रुपए से भी कम कीमत में आने वाले इन शेयरों में पैसा लगाने वाले मालामाल बन गए हैं। ऐसा ही एक शेयर शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड (Sharanam Infraproject & Trading Ltd) का है। शुक्रवार, 28 दिसंबर 2024 को इस पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में जबरदस्त तेजी आई। जिसके बाद निवेशक इस पर टूट पड़े और जमकर खरीदारी की। इस शेयर में अचानक से आए उछाल के पीछे एक खबर रही, जिसके बाद इसमें खूब पैसा लगाया गया। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

1 रुपए से कम वाले शेयर की धूम 

26 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड के शेयर की कीमत (Sharanam Infraproject & Trading Ltd Share Price) सिर्फ 97 पैसे थी। गुरुवार को शेयर इसी भाव पर बंद हुआ था, जो शुक्रवार को करीब 10 परसेंट उछलकर 1.06 रुपए परपहुंच गया। हालांकि, इस साल की शुरुआत जनवरी 2024 में शेयर 1.36 रुपए पर था, जो इसका 52 वीक हाई लेवल भी है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 47 पैसे हैं, जो इसने मई 2024 में बनाए थे।

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड शेयर का रिटर्न 

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड के शेयर पिछले एक हफ्ते में 34.18% फिसले हैं। एक महीने के दौरान इसमें 34.18% का उछाल आया है। पिछले तीन महीने में 41.33% शेयर भागा है। एक साल के दौरान शेयर ने 41.33% का रिटर्न दिया है।

शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड शेयर में तेजी क्यों 

शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट राइट्स इश्यू लॉन्च करने जा रही है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर, 2024 है। कंपनी 1 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 48 करोड़ 600 इक्विटी शेयर पेश करेगी। जिसकी साइज 48 करोड़ रुपए होगी। कंपनी 4:1 रेशियो में शेयर बांटेगी। बता दें कि जब कोई कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को कम कीमत पर एक्स्ट्रा शेयर खरीदने का मौका देती है तो इसे राइट्स इश्यू कहा जाता है। इससे कंपनी निवेशकों से पैसा जुटाती है। आमतौर पर कंपनियां कर्ज चुकाने, नए प्रोजेक्ट्स के लिए फंड्स या बिजनेस बढ़ाने के लिए राइट्स इश्यू करने का फैसला करती हैं।

शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग में पब्लिश शेयर होल्डिंग्स

शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड में शेयर होल्डिंग पैटर्स पर नजर डालें तो प्रमोटर्स का इसमें निवेश नहीं है। इसका मतलब इसमें 100% पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैप (Sharanam Infraproject & Trading Ltd Market Cap) 12 करोड़ रुपए है।

शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड क्या करती है 

शरणम् इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड की स्थापना साल 1992 में हुई थी। कंपनी अलग-अलग स्टील प्रोडक्ट्स को बनाने और सप्लाई करने का काम करती है। इसके अलावा कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में भी शामिल है। कंपनी मुख्य तौर से सीमलेस या वेल्डेड स्टील पाइप, ब्लूम्स और स्लैब, वेल्डेड पाइप, इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डिंग, हाई-फ्रीक्वेंसी इंडक्शन वेल्डिंग, सीमलेस पाइप, तेल और गैस इंडस्ट्री इस्तेमाल, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट्स जैसे स्टील प्रोडक्ट्स की सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

800% रिटर्न देने वाले शेयर ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही ताबड़तोड़ रिटर्न! 

 

ये तीन शेयर हैं पास, तो नए साल में मौजां ही मौजां..खूब बरसेगा पैसा! 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर