सार
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए साल 2025 में कई शेयर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इनसे अच्छा-खासा रिटर्न मिल सकता है। टाटा ग्रुप का एक शेयर भी इस लिस्ट में शामिल है।
बिजनेस डेस्क : नए साल में पैसों की परेशानी दूर करना चाहते हैं तो शेयर बाजार (Share Market) अच्छा ऑफ्शन हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स 2025 में कई स्टॉक्स पर बुलिश हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले साल (New Year 2025) में ये शेयर दमदार परफॉर्मेंस दे सकते हैं। इनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और इनमें पोटेंशियल भी खूब है। ऐसे में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में टाटा ग्रुप (Tata Group) का भी एक शेयर है। अगर आप भी अपना नया साल शानदार बनाना चाहते हैं तो एक बार इन शेयरों की डिटेल्स और टारगेट प्राइस पर नजर जरूर डालें।
1. टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट
टाटा मोटर्स के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर ने इस साल निवेशकों को निराश किया है। 2024 में नेट आधार पर देखें तो यह शेयर 6% तक फिसला है। अपने हाई लेवल से यह करीब 40% करेक्शन पर है। 2023 में यही शेयर निफ्टी का टॉप गेनर बना था और निवेशकों को डबल रिटर्न दिया था। शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 यह शेयर 754 रुपए पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को इसकी कीमत 785 रुपए थी। इसके बाद इसमें शानदार तेजी देखने को मिली और शेयर जुलाई में 1,179 रुपए के अपने हाई पर चला गया। यह 50% से ज्यादा उछाल था लेकिन साल की दूसरी तिमाही में इसका प्रदर्शन डाउन हो गया और 23 दिसंबर को शेयर ने साल का लो लेवल 717 बनाया। अब ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि ये शेयर 2025 में एक बार फिर कमाल कर सकता है। Dam Capital ने अपनी रिपोर्ट में टाटा मोटर्स के लिए रेटिंग को डबल कर खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट (Tata Motors Share Price Target) 870 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15-16% तक ज्यादा है। इसके अलावा शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं।
2. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को शेयर (PNB Housing Finance Share Price) 845.15 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 1,160 रुपफए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 37% ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट मिक्स में स्ट्रैटजिक बदलाव किए हैं। जिसका असर नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर पड़ेगा और उसमें सुधार आएगा। इसके अलावा 18% लोन ग्रोथ और FY24-27 तक 23% प्रॉफिट CAGR भी भी उम्मीद जताई गई है। फाइनेंशियल ईयर 27 तक कंपनी का ROA 2.6% और ROE 14% तक जासकता है।
3. रेमंड लाइफस्टाइल शेयर प्राइस टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Raymond Lifestyle Share Price Target) 3000 रुपए दिया है। 27 दिसंबर 2024 को शेयर 2,098.85 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से शेयर करीब 49% तक का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि फेस्टिव और वेडिंग सीजन में मांग के चलते रेमंड को फायदा हुआ है। आने वाले कुछ सालों में कंपनी की सेल्स में 12-14% तक की ग्रोथ आसकती है। वहीं, FY24-27 तक रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफे में 9 से 11% CAGR तक ग्रोथ हो सकती है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1 साल में 2700% रिटर्न..काश जनवरी 2024 में खरीद लिए होते ₹10 वाला शेयर
5 साल में इस शेयर ने बदल दिया भाग्य! पैसा लगाने वालों को मिला 10000% का रिटर्न