सार
FMCG सेक्टर के एक शेयर में गुरुवार, 26 दिसंबर को करीब 5% की तेजी देखी गई। स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद शेयर 181.05 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ सालों में इस शेयर ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 26 दिसंबर को भी शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी रहा। सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन कुछ समय में ही बिकवाली हावी हो गई। दिनभर फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स बिना बदलाव 78,472 और निफ्टी में 22 अंक की बढ़त के साथ 23,750 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 31 शेयर हरे निशान पर रहे। कई अन्य शेयरों में भी ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। इनमें एक शेयर FMCG सेक्टर के अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) का भी रहा। पांच साल में 10 हजार परसेंट का रिटर्न देने वाले इस शेयर में आज अपसाइड एक्शन देखने को मिला।
अरुणज्योति वेंचर्स शेयर की कीमत
अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड के शेयर (Arunjyoti Bio Ventures Ltd Share) में गुरुवार को शानदार तेजी रही। यह शेयर 4.99% की उछाल के साथ 181.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार को भी कंपनी के शेयरों में 4,20% की बढ़त देखने को मिली थी। तब शेयर 172 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड क्या करती है
अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड वेबरेजेस कारोबार में है। इसमें नॉन-कारबोनेटेड ड्रिंक्स, जूस और एनर्जी ड्रिंक्स पैक करने का काम करती है। कंपनी मल्टीनेशनल कार्पोरेशन के लिए को-पैकर्स का रोल निभाती है। टाटा ग्रुप (Tata Group) ने कंपनी के लिए 8.9 करोड़ की लागत से मशीनरी की व्यवस्था की है।
अरुणज्योति वेंचर्स शेयर में क्यों आई तेजी
अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने 11 दिसंबर 2024 को बताया था कि वह अपने शेयरों को 10 भागों में बांटने जा रही है। 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 टुकड़े किए जाएंगे। इसके बाद शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपए प्रति शेयर हो जाएगी। हालांकि, अभी तक स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट कंपनी ने नहीं बताई है।
अरुणज्योति वेंचर्स शेयर का रिटर्न
पिछले 6 महीने में अरुणज्योति वेंचर्स शेयर ने निवेशकों को डबल रिटर्न (Arunjyoti Bio Ventures Ltd Share Return) दिया है। इस दौरान शेयरों में 133 परसेंट से भी ज्यादा की रैली देखने को मिली है। एक साल में निवेशकों को 346 परसेंट का मुनाफा मिला है।
अरुणज्योति वेंचर्स शेयर का हाई और लो लेवल
तीन साल में अरुणज्योति वेंचर्स में पैसा लगाने वालों को 8,565 परसेंट का प्रॉफिट हो चुका है। वहीं, पांच साल में शेयर 10,000 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 177.80 रुपए था, जो आज 181.05 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, इसका 52 वीक लो 36.78 रुपए है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ एक शेयर...और 2025 में पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी!
शेयर जिसने लगा दिया पैसों का अंबार, दनादन दे डाला 213 गुना रिटर्न