फ्लॉप कंपनी, हिट शेयर! गजब है कहानी 170 रुपए के स्टॉक की

एक फ्लॉप कंपनी, जिसकी सेल पिछली चार तिमाही से जीरो है, उसके शेयर ने 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। इस वक्त शेयर की चर्चा खूब है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में मचे भूचाल के बीच एक फ्लॉप कंपनी का स्टॉक दनादन रिटर्न दे रहा है। पिछली चार तिमाही से कंपनी की सेल जीरो है लेकिन शेयर 200% से भी ज्यादा का मुनाफा करवा चुका है। इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा बढ़ चुका है। इस साल 2024 में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाली इस कंपनी का नाम पोपीज केयर्स लिमिटेड (Popees Cares Ltd) है, जो पहले अर्चना सॉफ्टवेयर (Archana Software) के नाम से जानी जाती थी। आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी और शेयर का अब तक का परफॉर्मेंस...

घाटे में कंपनी, फायदे में शेयर 

पोपीज केयर्स लिमिटेड ने घाटे में रहने के बावजूद अपने निवेशकों की चांदी कर दी है। इस कंपनी और शेयर से ज्यादातर लोग अनजान हैं। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 20 दिसंबर को यह शेयर 5% गिरावट के साथ 171 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, इस साल अब तक इसका रिटर्न 230% से भी ज्यादा रहा है। पिछले साल 2023 के आखिरी में इस शेयर की कीमत 57.34 रुपए थी, जो इसी साल बढ़कर 189 रुपए पर भी पहुंची। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 250.75 रुपए है, मतलब अभी अपने उच्चतम स्तर से करीब 25% नीचे शेयर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

पोपीज केयर्स लिमिटेड को भारी नुकसान 

पोपीज केयर्स लिमिटेड घाटे वाली कंपनी है। सितंबर तिमाही के नतीजे पर नजर डालें तो कंपनी को 8.97 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जो जून तिमाही में 5.10 लाख रुपए के घाटे से भी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024 के अंत तक कंपनी का कुल घाटा 2.44 करोड़ रुपए का है। सबसे बड़ी बात की चार साल यानी दिसंबर 2020 के बाद कंपनी की सेल्स का कोई डेटा ही मौजूद नहीं है। अक्टूबर 2023 में इस कंपनी का अधिग्रहण नए प्रमोटर द्वारा कर लिया गया और अप्रैल 2024 में इसका नाम अर्चना सॉफ्टवेयर से बदलकर पोपीज केयर्स लिमिटेड रखा गया लेकिन इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।

पोपीज केयर्स लिमिटेड का भविष्य क्या है

पोपीज केयर्स लिमिटेड अपने घाटे को पूरा करने के लिए नए प्रोजेक्ट्स के लिए 12.80 करोड़ रुपए की एक्स्ट्रा कैपिटल निवेश करने की तैयारी में है। जनवरी 2024 में इसस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई लेकिन साल बीतने को है और अभी तक BSE ने अपनी मंजूरी नहीं दी है, जिसका कंपनी को इंतजार भी है। कंपनी का कहना है कि नए निवेश के जरिए अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने और कारोबार को बेहतर बनाने पर फोकस कर रही है। कंपनी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि दिसंबर 2024 खत्म होते-होते उसके सभी घाटे पूरे कर लिए जाएंगे और आने वाले समय में कंपनी को मुनाफा होने लगेगा।

क्या शेयर में निवेश करना चाहिए 

पोपीज केयर्स का शेयर GSM स्टेज-2 कैटेगरी में आता है। इसमें ऐसे स्टॉक्स आते हैं, जिनकी प्राइस वैल्यू कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन और फंडामेंटल्स फैक्टर्स से मैच नहीं खाती है। इस कैटेगरी का मकसद निवेशकों को सतर्क करना और बचाना है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम 

 

किस्मत पलटने वाला स्टॉक! चार साल पहले 4 रुपए कीमत, 1 लाख बन गए एक करोड़ 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM