30% डिस्काउंट पर मिल रहा मल्टीबैगर स्टॉक, 80% रिटर्न का है चांस!

PTC इंडस्ट्रीज के शेयर अपने ऑल टाईम हाई लेवल से 30% नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी में आने वाले समय में 80% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। निवेशकों के लिए यह बढ़िया मौका हो सकता है।

बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 14 अक्टूबर को एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट जारी है। चौतरफा बिकवाली से कई स्टॉक्स में जबरदस्त करेक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच कई अच्छे स्टॉक्स डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर PTC Industriesका है, जो देश की लीडिंग इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इसके शेयर ने 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। निवेशकों का पैसा करीब 70 गुना हो गया है। अभी शेयर अपने हाई से 30% करेक्ट यानी डिस्काउंट पर मिल रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

PTC Industries क्या करती है

PTC इंडस्ट्रीज प्रीसिजन प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। कंपनी करीब 60 साल पुरानी है। इसकी सब्सिडियरी Aerolloy टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी है, जो टाइटेनियम एंड सुपर एलॉय कांस्टिंग प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है। इसका इस्तेमाल डिफेंस एंड एयरोस्पेस में होता है। अभी कंपनी एयरोस्पेस सेगमेंट पर ही फोकस कर रही है। इसका कैपेसिटी एक्सपेंशन भी चल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में मल्टी-मीलियन डॉलर के निवेश से न्यू स्टेट ऑफ आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी बनाया जा रहा है।

Latest Videos

पीटीसी इंडस्ट्रीज का लखनऊ प्रोजक्ट क्या है

लखनऊ में तैयार हो रहे प्लांट के शुरू होने के बाद पीटीसी इंडस्ट्रीज दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-साइट टाइटेनियम री-साइकिलिंग और री-मेल्टिंग फैसिलिटी ऑपरेट करेगा। कंपनी निकेल और कोबाल्ट भी बनाती है। कई तरह के कास्टिंग एंड वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स भी तैयार किए जाने लगेंगे। जिनका इस्तेमाल एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर में होता है।

टाइटेनियम प्लांट का पीटीसी इंडस्ट्रीज पर असर

ब्रोकरेज फर्म Antique स्टॉक ब्रोकिंग ने पीटीसी इंडस्ट्रीज को लेकर रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कहा गया है कि दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल साइट इंटीग्रेटेड टाइटेनियम प्लांट का काम समय से चल रहा है। जहां री-साइकिलिंग और री-मेल्टिंग की सुविधा होगी। FY25 से प्रोडक्शन की शुरुआत भी हो सकती है। कंपनी ने यूके की कंपनी Trac Holdings लिमिटेड का भी एक्वीजिशन कर लिया है। जिसकी मदद से टाइटेनियम प्रोडक्ट्स वैल्यू चेन को पूरी तरह कवर करेगी।

PTC Industries का मुनाफा

पीटीसी इंडस्ट्रीज 14 नवंबर 2024 को नतीजे जारी करने जा रही है। इससे पहले FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.4 बिलियन डॉलर यानी 42.21 करोड़ रुपए था। FY28 में इसके 9.4 बिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी अभी 700-800 करोड़ का काम कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 16,700 करोड़ रुपए है। सितंबर तिमाही में DII की हिस्सेदारी 4.64% पहुंची, जो जून तिमाही में 1.25% थी। इसमें FII की हिस्सेदारी जून तिमाही के 3.35% से बढ़कर 4.53% पर पहुंच गई है।

PTC Industries Share Return

पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर अभी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ऐसे में निवेशकों के पास अच्छा मौका है। 10 जुलाई को कंपनी के शेयरों ने 15,650 रुपए का लाइफ टाइम हाई बनाया था। जहां से 30% से ज्यादा करेक्ट होकर मिल रहा है। यह एक मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक है। पिछले एक महीने में शेयर में 17% और 3 महीने में 20% का करेक्शन आया है। इस साल अब तक शेयर ने 70%का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में 130%, दो साल में 285%, 3 साल में 980% और पांच साल में 7,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

PTC Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग को पीटीसी इंडस्ट्रीज में दमदार ग्रोथ की उम्मीद है। इसकी अर्निंग ग्रोथ अग्रेसिव रह सकती है। इसे एंट्री बैरियर का फायदा भी मिल सकता है। जिससे यह प्रीमियम पर भी ट्रेड कर सकता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर में खरीदारी कीसलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 13,010 रुपए से बढ़ाकर 19,653 रुपए कर दिया है। 14 नवंबर 2024 की दोपहर 12 बजे तक शेयर 10,979.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है, मतलब इससे करीब 80% का रिटर्न मिल सकता है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 ताना और गांव के लड़के ने मचा दिया तहलका, 4 महीने में शेयर से छापा 8 गुना पैसा

 

मुकद्दर का सिकंदर निकला ₹2 वाला शेयर, सिर्फ 5 साल में बनाया करोड़पति

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December