सार
एक पेनी स्टॉक ने 5 सालों में 23,000% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। 2 रुपए के इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच इस शेयर में बुधवार को 9% का उछाल रहा।
बिजनेस डेस्क : बुधवार, 13 नवंबर को शेयर बाजार (Share Market) में हाहाकार मच गई। सेंसेक्स (Sensex) में 1,000 अंकों से ज्यादा गिरावट आई। इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर धराशाई हो गए लेकिन एक मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 5 साल पहले जिस शेयर की कीमत सिर्फ 2 रुपए थी, वो आज 9% से ज्यादा उछलकर 469 रुपए पर पहुंच गया। इस शेयर में पांच साल पहले सिर्फ 25 हजार रुपए लगाने वाले करोड़पति बन गए हैं। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
5 साल में 23,000% का रिटर्न
इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision) के शेयरों में बुधवार को गजब की तेजी देखने को मिली। ये उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 23,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस समय में इस शेयर ने 25 हजार रुपए को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा में बदल दिया है।
आदित्य विजन लिमिटेड के तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आदित्य विजन लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 12.21 करोड़ रुपए का रहा है। पिछले साल इसी अवधि की तुलना में कंपनी का मुनाफा 26.8% बढ़ा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.63 करोड़ रुपए का था। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% बढ़कर 375.85 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 313.13 करोड़ रुपए था। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 6 नए स्टोर खोले हैं। जिससे इसकी कंपनी के स्टोर्स की संख्या अब बढ़कर 156 पहुंच गई है।
आदित्य विजन लिमिटेड शेयर का रिटर्न
आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों ने पांच साल में 23,200% का मुनाफा (Aditya Vision Ltd Share Return) कराया है। 2 नवंबर 2019 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 2 रुपए थी, जो 13 नवंबर 2024 को 469 रुपए (Aditya Vision Ltd Share Price) पर पहुंच गए है। पिछले चार साल में शेयरों में 17,300% का उछाल आया है। एक साल में कंपनी के शेयर का रिटर्न 60% रहा है। कंपनी के स्टॉक्स का 52 वीक हाई 574.95 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो 283.75 रुपए है।
आदित्य विजन लिमिटेड शेयर का टारगेट
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली आदित्य विजन लिमिटेड कंपनी के शेयरों को हाल ही में बांटा गया था। अगस्त 2024 में 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयर में कंपनी ने बांटा था। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इस शेयर में बाय रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, इस शेय का टारगेट प्राइस (Aditya Vision Ltd Share Price Target) घटाकर अब 550 रुपए कर दिया है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
8 महीने में डबल किया पैसा, इस छुटकू शेयर ने लगाई निवेशकों की लॉटरी
चंद साल में 300 गुना कर दी रकम, क्या आपके पास है 1 LAKH के 3 Cr बनाने वाला शेयर