सार
Nibe Limited के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस स्टॉक ने अपने ऑलटाइम लो लेवल 5 रुपए से लेकर 1700 रुपए से ज्यादा का सफर तय किया है। शेयर ने कुछ सालों में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
Multibagger Stock Nibe Limited Price: कभी चवन्नी शेयरों में गिना जाने वाला Nibe Limited का स्टॉक अब मल्टीबैगर बन चुका है। इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में ही निवेशकों की रकम 300 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दी है। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर की कीमत एक समय महज 5.85 रुपए थी। हालांकि, आज की डेट में ये स्टॉक 1792 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
1 लाख के निवेश को बनाया 3 करोड़
अगर किसी शख्स ने Nibe Limited के शेयर में इसके ऑलटाइम लो लेवल 5.85 रुपए पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 3 करोड़ रुपए से ऊपर हो चुकी है। इतना ही नहीं, एक समय तो स्टॉक 2200 रुपए से भी ऊपर पहुंच गया था। यानी उस वक्त अगर किसी ने इस शेयर को बेचा होगा तो उसे 3.66 करोड़ रुपए मिले होंगे।
4 साल पहले सिर्फ 12 रुपए थी शेयर की कीमत
4 साल पहले यानी नवंबर, 2020 में Nibe Limited के शेयर की कीमत महज 12.57 रुपए के आसपास थी। उस वक्त भी अगर किसी ने इस शेयर में 100000 रुपए लगाए होंगे और उस निवेश को बरकरार रखा होगा, तो अब उसकी रकम बढ़कर 1.42 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
10 महीने में ही दिया 180% से ज्यादा रिटर्न
Nibe Limited के स्टॉक ने जनवरी, 2024 से अब तक यानी पिछले 10 महीने में ही 180 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 525 रुपए जबकि 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2245.40 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2125 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
1875 के लेवल तक पहुंच गया था निबे का शेयर
सोमवार 11 नवंबर, 2024 को निबे लिमिटेड का स्टॉक इंट्रा-डे के दौरान 1875 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इस स्टॉक में मुनाफावसूली हावी दिखी और शेयर 1792 रुपए के लेवल पर लाल निशान पर क्लोज हुआ। बता दें कि 13 नवंबर को कंपनी अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी करने वाली है। रिजल्ट के बाद शेयर में काफी हलचल देखने को मिल सकती है।
क्या करती है Nibe Ltd
Nibe Ltd एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। कंपनी 2005 में शुरू हुई थी। ये लो और मीडियम वोल्टेज लाइंस के डिजाइंस के अलावा सप्लाई और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सर्विस प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए जरूरी कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन का काम भी करती है।
ये भी देखें :
4 शेयर में लगाया दांव, काम कर गई 1 टेक्नीक और बंदे ने छाप दिए 17 करोड़
4 पैसे के शेयर ने की पैसों की बारिश, सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़