8 महीने में पैसा डबल, इस छुटकू शेयर में लगी निवेशकों की लॉटरी

Published : Nov 12, 2024, 06:52 PM ISTUpdated : Nov 13, 2024, 06:52 PM IST
Chavanni Stock stories

सार

Nava Ltd के शेयर ने 8 महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुने से ज़्यादा कर दिया है। कभी 1 रुपए वाला ये शेयर अब 928 के आसपास कारोबार कर रहा है। जानिए इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

Multibagger Share Nava Ltd Price: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने सालों नहीं बल्कि कुछ महीनों में ही निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है। इन्हीं में से एक स्टॉक है पॉवर जेनरेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी Nava Ltd का। इस शेयर ने पिछले 8 महीने में ही इन्वेस्टर्स का पैसा डबल से ज्यादा कर दिया है। फरवरी, 2024 में स्टॉक की कीमत 450 रुपए के आसपास थी। वहीं, अब इसका शेयर 928 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। जानते हैं, निवेशकों को मालामाल करने वाले इस स्टॉक की कहानी।

कभी महज 1 रुपए का था शेयर

बता दें कि Nava Ltd के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 1 रुपए है। यानी ये स्टॉक अपने ऑलटाइम लो से 900 गुना ज्यादा रिटर्न दे चुका है। शेयर के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 1347.80 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 374.10 रुपए है। मंगलवार 12 नवंबर को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर 975.45 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते ये 928.20 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ।

3 साल में दिया 766% रिटर्न

नावा लिमिटेड के स्टॉक ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 766 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 12 नवंबर, 2021 को कंपनी के शेयर की कीमत 121 रुपए थी, वहीं तीन साल बाद 2024 में ये 928 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका है। 2 साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान स्टॉक 236 रुपए से बढ़कर 928 रुपए के लेवल पर पहुंचा है।

Nava Ltd के स्टॉक ने 1 साल में दिया 240% रिटर्न

एक साल की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 240 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 12 नवंबर, 2023 को कंपनी का स्टॉक 394 रुपए पर था, वहीं मंगलवार को ये 928.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 13,468 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 2 रुपए है।

स्टॉक स्प्लिट की तैयारी में है Nava Limited

Nava Limited स्टॉक स्प्लिट की तैयारी कर चुकी है। 14 नवंबर, 2024 को होनेवाली बोर्ड बैठक में कंपनी शेयर के बंटवारे पर फैसला लेगी। इससे पहले कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी दे चुकी है। अगस्त, 2005 में कंपनी ने 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपए की फेस वैल्यू में बांट दिया था। वहीं, सितंबर 2016 में कंपनी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर भी बांट चुकी है। इस दौरान कंपनी ने अपने हर एक शेयर के बदले 1 बोनस शेयर दिया था।

ये भी देखें : 

4 पैसे के शेयर ने की पैसों की बारिश, सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़

4 शेयर में लगाया दांव, काम कर गई 1 टेक्नीक और बंदे ने छाप दिए 17 करोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग