Zomato नाम के पीछे का सच, दीपिंदर गोयल ने खोला दिलचस्प राज

Published : Nov 12, 2024, 06:47 PM ISTUpdated : Nov 12, 2024, 06:48 PM IST
Zomato नाम के पीछे का सच, दीपिंदर गोयल ने खोला दिलचस्प राज

सार

ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कपिल शर्मा शो में कंपनी के नामकरण का दिलचस्प किस्सा सुनाया। 'टमाटर डॉट कॉम' न मिलने पर ज़ोमैटो बना! अपनी शादी की कहानी भी शेयर की।

नलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म ज़ोमैटो को यह नाम कैसे मिला, कभी सोचा है? ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपनी कंपनी के नाम के पीछे की मज़ेदार कहानी बताई है। दीपिंदर गोयल ने अपनी पत्नी के साथ कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में शिरकत की, जहाँ उन्होंने यह किस्सा शेयर किया।

शो के होस्ट कपिल शर्मा ने दीपिंदर गोयल से मज़ाकिया लहजे में पूछा कि हमने टमाटर, आलू तो सुने हैं, ये ज़ोमैटो क्या है? इस सवाल पर मुस्कुराते हुए दीपिंदर ने जवाब दिया। हम असल में 'टमाटर डॉट कॉम' चाहते थे, लेकिन हमें वह डोमेन नहीं मिला, इसलिए एक अक्षर बदलकर हमने ज़ोमैटो डॉट कॉम डोमेन ले लिया। ज़ोमैटो के सीईओ ने बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह जवाब दिया।

अपनी शादी के बारे में भी दीपिंदर ने शो में बात की। कपिल शर्मा के सवाल पर कि वे मेक्सिको की रहने वाली ग्रेशिया मुनोज़ से कैसे मिले, दीपिंदर ने बताया कि जब मैं सिंगल था, तब मेरे दोस्तों ने मुझे ग्रेशिया के बारे में बताया। ग्रेशिया जब पहली बार दिल्ली आईं, तो मेरे एक दोस्त ने फ़ोन करके कहा कि तुम्हारे लिए एक लड़की है, तुम उसे ज़रूर मिलो। उसने कहा कि अगर तुम उससे मिलोगे तो तुम उससे शादी कर लोगे। और उसकी दूरदर्शिता सही साबित हुई, दीपिंदर ने हँसते हुए कहा।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग