104 पहुंचा 24 रुपए वाला शेयर, कैसे 5 साल में साढ़े 6 गुना किया पैसा

राधिका ज्वेलटेक के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है! ₹24 से ₹157 तक का सफर तय कर, इसने 5 सालों में निवेश को 6.5 गुना बढ़ा दिया। जानिए इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

Multibagger Stock Story: शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का दौर मंगलवार 19 नवंबर को थमा और बाजार 240 प्वाइंट से ज्यादा उछलकर बंद हुआ। पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के बीच हर कोई ऐसा स्टॉक ढूंढ रहा था, जिसने कम समय में शानदार रिटर्न दिया हो। बता दें कि डायमंड एंड ज्वैलरी सेक्टर से जुड़ी कंपनी राधिका ज्वेलटेक के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों की रकम कई गुना बढ़ा दी है।

24 से 157 रुपए तक का सफर

Radhika Jeweltech के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों की रकम को 6.5 गुना कर दिया है। एक समय इस शेयर की कीमत महज 24 रुपए थी, जो अब 104 रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है। हालांकि, एक समय ये शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल 157.36 रुपए पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते फिलहाल 104.52 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

कैसे 5 साल में साढ़े 6 गुना किया निवेशकों का पैसा

Radhika Jeweltech के स्टॉक में 5 साल पहले अगर किसी शख्स ने 100000 रुपए का निवेश किया होगा और उसे इसके हाइएस्ट लेवल यानी 157 रुपए पर बेचा होगा, तो उसे 6,50,000 रुपए मिले होंगे। वहीं, अगर निवेश को अब तक बरकरार रखा होगा, तो भी उसकी रकम 4.33 लाख रुपए हो चुकी है।

अपर सर्किट पर बंद हुआ स्टॉक

सोमवार 19 नवंबर को राधिका ज्वेलटेक का शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर क्लोज हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक समय स्टॉक 99.55 रुपए तक टूट गया था, हालांकि बाद में कुछ रिकवरी आई और ये 104 रुपए के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। पिछले कुछ दिनों से शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 1233 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 2 रुपए है।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

ये भी देखें: 

NTPC Green Energy IPO: पहले ही दिन मचाई धूम, रिटेल कैटेगरी में बजा डंका

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम