45 हजार की Job छोड़कर बना फुल टाइम ट्रेडर, अब शेयर से करोड़ों में कमाई

Published : Nov 19, 2024, 04:53 PM ISTUpdated : Nov 19, 2024, 05:23 PM IST
Investor

सार

सब्जी बेचने वाले के बेटे ने 45,000 रुपए की सरकारी नौकरी छोड़ शेयर बाजार में करोड़ों रुपए कमा रहा है। यूट्यूब वीडियो देखकर ट्रेडिंग की शुरुआत की। लाखों नुकसान के बाद अब सक्सेसफुल ट्रेडर हैं।

बिजनेस डेस्क : कभी 45,000 रुपए की नौकरी करने वाला लड़का आज शेयर बाजार (Share Market) से करोड़ों रुपए छाप रहा है। यूट्यूब (Youtube) पर एक वीडियो देखकर ट्रेडिंग का चस्का लगा। इसके बाद अपनी जॉब छोड़कर इसी में फुल टाइम करियर बनाने का प्लान बनाया, जो सही साबित हुआ। इस लड़के का नाम दिनेश किरोला (Dinesh Kirola) है. स्टॉक बर्नर नाम से अपनी पहचान बना चुके दिनेश की उम्र करीब 24 साल है। इतनी कम उम्र में उनकी कमाई करोड़ों में है। जानिए उनकी शेयर मार्केट की जर्नी कैसी रही...

सब्जी बेचते थे पिता, बेटा बना सक्सेसफुल ट्रेडर

उत्तराखंड (Uttarakhand) के दिनेश किरोला के पिता सब्जी बेचा करते थे। दिनेश स्पोर्ट्स में काफी अच्छे थे तो साल 2018 में इसी कोटे से उन्हें भारतीय सेना में जाने का मौका मिला। एक बार अपने इस सफर के बारें में बताते हुए उन्होंने कहा, '23 साल की उम्र में मैं सेना में आ चुका था। 2020 में मेरी तैनाती LOC में हुई। हालांकि, तब एक मेडिकल प्रॉबल्म की वजह से हथियार रखने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में साथी जवानों के लिए खाना बनाने लगा।'

शेयर बाजार में एंट्री

एक दिन जवानों के लिए खाना बनाने के बाद दिनेश किरोला मोबाइल चला रहे थे, तभी यूट्यूब पर शेयर बाजार से लाखों रुपए कमाने का एक वीडियो देखा। यहीं से उनकी दिलचस्पी बाजार में आ गई। उन्होंने बिना देर किए डीमैट अकाउंट खुलवाया और बाजार में एंट्री ली। तब उनकी सैलरी 45 हजार रुपए थे। इसी से ट्रेडिंग करने लगे।

IPO में प्रॉफिट के बाद ट्रेडिंग की शुरुआत

सैलरी से ट्रेडिंग करने वाले दिनेश को जब प्रॉफिट हुआ तो उन्होंने अपना पैसा आईपीओ में लगा दिया, जहां उन्हें जोरदार रिटर्न मिला। जब मुनाफा बढ़ने लगा तो 1 लाख रुपए से ट्रेडिंग की शुरुआत की। पहली ही बार में करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ। इसे रिकवर करने के चक्कर में नुकसान बढ़कर एक लाख तक पहुंच गया।

कर्ज लेकर की ट्रेडिंग

जब इक्विटी कैश में दिनेश को बड़ा नुकसान हो गया, तब उन्होंने हाई रिस्क लिया और ऑप्शन ट्रेडिंग में आ गए। यहां उन्हें नुकसान पर नुकसान उठाना पड़ा। सबसे पहले 1 लाख रुपए से 1.20 लाख बनाया लेकिन लालच बढ़ गया और पूरी की पूरी कमाई चली गई। इसके बाद दोस्तों से झूठ बोलकर कुछ पैसे उधार लिए लेकिन नुकसान का सिलसिला जारी रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश ने पर्सनल लोन लेकर भी बाजार में पैसा लगाया लेकिन उन्हें लॉस ही हुआ। उनका नुकसान एक समय 40 लाख रुपए के करीब पहुंच गया था। आखिरकार थक-हाकर ट्रेडिंग से खुद को दूर कर लिया।

स्टॉक मार्केट में जोरदार वापसी

करीब दो से तीन महीने शेयर बाजार से दूर करने के बाद दिनेश किरोला ने एक बार फिर वापसी की। एक और उधार लेकर करीब 2 लाख रुपए से ट्रेडिंग शुरू की। इस बार उनका मुनाफा 20 लाख रुपए पहुंच गया। इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा, दोस्तों के पैसे लौटाए और ट्रेडिंग को ही फुल टाइम देने का फैसला लिया। लगातार उतार-चढ़ाव के बाद उन्हें बाजार की हर दांव-पेंच समझ आ गई। फिर उन्होंने आर्मी छोड़ दी और फुल टाइम ट्रेडर बन गए। कहा जाता है कि आज उनका पोर्टफोलियो 1.5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

2 रुपए वाले शेयर ने किए वारे-न्यारे, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 6 Cr

 

1 शेयर, 4 साल...और बंदे ने 5 लाख के बना दिए 25 करोड़

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें