सिर्फ ये एक स्टॉक लगा देगा पैसों का अंबार, वेडिंग सीजन में देगा तगड़ा रिटर्न!

Published : Nov 19, 2024, 03:16 PM IST
Defence stocks

सार

शादी सीजन में एविएशन सेक्टर में तेजी आ रही है। फ्लाइट टिकट्स की डिमांड बढ़ रही है। ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने इंडिगो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

बिजनेस डेस्क : देश में शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है। इधर शेयर बाजार (Share Market) में भी रौनक लौट आई है। ऐसे में कई शेयर धमाकेदार रिटर्न दे सकते हैं। इस सीजन में कई सेक्टर्स की कमाई बढ़ने वाली है। इसका फायदा एविएशन सेक्टर को भी मिल सकता है। 17 नवंबर को भारतीय एविएशन सेक्टर ने रिकॉर्ड बनाया। इस दिन सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पैसेंजर ने फ्लाइट्स पकड़ी।मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के अनुसार, एक दिन में ही 5 लाख से ज्यादा डोमेस्टिक पैसेंजर ने फ्लाइट में ट्रैवल किया है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने एक एयरलाइन कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं इस शेयर का नाम और इसका टारगेट प्राइस...

एविएशन सेक्टर के शेयर में करें खरीदारी

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने एविएशन सेक्टर की कंपनी इंडिगो (IndiGo) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। अक्टूबर-नवंबर में एयर ट्रैफिक ग्रोथ 10-11% तक बढ़ा है। सालाना आधार पर IndiGo का PLF 85.6% की तुलना में 90% रहा है। इसके यील्ड में भी कमी आई है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि फेस्टिव सीजन के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में फ्लाइट्स की डिमांड में गजब की तेजी आई है। विंटर सीजन तक ये डिमांड यूं ही मजबूत बनी रह सकती है। इस वेडिंग सीजन में 35 लाख शादियां होने की उम्मीद है। अगले महीने क्रिसमस की छुट्टियां रहने से फ्लाइट्स की डिमांड बढ़ेगी। इससे टियर 2 और टियर 3 शहरों में बुकिंग्स तेजी से बढ़ रही है।

इंडिगो शेयर टारगेट प्राइस

Goldman Sachs ने इस शेयर का टारगेट प्राइस (IndiGo Share Price Target) 4,800 रुपए दिया है, जो 19 नवंबर 2024 को 2.61% की तेजी के साथ 4,080 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सोमवार, 18 नवंबर 2024 को इस एयरलाइन शेयर में 3% की तेजी आई थी, जो 4094 के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 55% का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 5,035 रुपए और 52 वीक लो 2,562.30 रुपए है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 शेयर, 4 साल...और बंदे ने 5 लाख के बना दिए 25 करोड़

 

2 रुपए वाले शेयर ने किए वारे-न्यारे, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 6 Cr

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें